बहन से छेड़छाड़ की शिकायत करना भाई को पड़ा महंगा, आरोपी ने  भाई को सरेआम कोतवाली के सामने पीटा।

ख़बर शेयर करें -

बहन से छेड़छाड़ की शिकायत करना भाई को पड़ा महंगा, आरोपी ने  भाई को सरेआम कोतवाली के सामने पीटा।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हमीरपुर जिले में बहन से छेड़छाड़ की शिकायत करना भाई को महंगा पड़ गया। शोहदों ने राठ थाना कोतवाली के सामने सरेआम पीट दिया। मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

 

पीड़ित भाई के मुताबिक बहन को रास्ते में आने जाने के दौरान आए दिन शोहदे परेशान करते थे। शुरू में बहन ने लफंगों की करतूत को नजर अंदाज किया. छेड़खानी नहीं थमने पर उसने परिजनों को जानकारी दी. इसलिए पुलिस से मदद लेने का फैसला किया गया. थाने जा रहे भाई की दबंग शोहदों ने सरेआम पिटाई कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  अपने जन्मदिवस पर दृष्टि बाधितार्थ बच्चों के बीच पहुँचे मुख्यमंत्री धामी, केक काटकर बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन।

 

 

चार पांच की संख्या में अकेले भाई पर बदमाशों ने धावा बोल दिया. मारपीट में भाई को बुरी तरह चोट आई है. थाने के सामने सरेआम गुंडागर्दी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. आनन फानन कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. राठ थाना इलाके में रहने वाली लड़की डिग्री कॉलेज की छात्रा है. आरोप है कि मोहल्ले का लड़का साथियों के साथ रोजाना छात्रा को रास्ते में परेशान करता था. छात्रा ने घटना की शिकायत परिजनों से की थी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस ने बारिश के चलते मार्ग में फंसे यात्रियों को सुरक्षित पहुंचाया गंतव्य।

 

 

राठ सीओ आरके सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश में मारपीट हुई है. लड़की के आरोप को जांच में शामिल किया गया है. जांच पूरी होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. बता दें कि पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद मनचलों की करतूत थमने का नाम नहीं ले रही है. योगी सरकार ने शोहदों को सख्त सबक सिखाने का आदेश दिया है. लेकिन ताजा मामले को देखकर लगता है शोहदों को कानून की परवाह नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल की सख्ती: सघन चैकिंग में अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 12 चोरी की बाइकों सहित 6 अभियुक्त गिरफ्तार।

 

 

राठ सीओ दो पक्षों में मारपीट की घटना को पुरानी रंजिश का बताते हैं. उन्होंने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर कोतवाली राठ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. तीन नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश किया गया. पीड़ित की बहन के लगाए गए आरोपों की जांच और विवेचना की जा रही है.