वारंटीयो के खिलाफ अभियान जारी, दो वारंटी दिनेशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

शादाब हुसैन  – संवादाता

श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद, उधम सिंह नगर के आदेशानुसार जनपद में वांछित / वारण्टी अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनॉक 18.11-2022 को 02 *वारण्टी अभियुक्ता (1)परमजीत कौर पत्नी बलदेव सिंह नि0 ग्राम बुक्सौरा थाना दिनेशपुर, जनपद उधमसिंहनगर उम्र 35 वर्ष धारा 60 आब0 अधि0*

यह भी पढ़ें 👉  *नैनीताल पुलिस व शासकीय अधिवक्ताओं की जबरदस्त पैरवी, ज्योति अधिकारी की जमानत खारिज* *अब जेल में ही रहना होगा ज्योति अधिकारी को* *सोशल मीडिया लाइक्स का चक्कर पड़ा भारी, पुजारी समाज व महिलाओं में जबरदस्त आक्रोश, अल्मोड़ा रुद्रपुर में भी मुकदमे दर्ज*

 

*(2) शीलो कौर पत्नी स्व0 सेवा सिंह नि0 ग्राम बुक्सौरा थाना दिनेशपुर, जनपद उधमसिंहनगर उम्र 60 वर्ष धारा 60 आबकारी अधि0* को पुलिस टीम द्वारा उनके मशकन से गिरफ्तार किया गया है, दोनो वारण्टीयों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला अपराध में ढिलाई नहीं चलेगी, दोषी अफसर पर गिरी गाज* *दुष्कर्म विवेचना में पक्षपात पड़ा भारी, SSP मंजूनाथ टीसी ने किया विवेचनाधिकारी को सस्पेंड*

 

*मीडिया सेल*
*जनपद उधम सिंह नगर*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *