मुख्य विकास अधिकारी डा संदीप तिवारी ने आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल /भीमताल 01 दिसम्बर 2022 मुख्य विकास अधिकारी डा. संदीप तिवारी ने बृहस्पतिवार को विकास भवन भीमताल से आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी-2022-23 के प्रचार-प्रसार हेतु एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी आ्फ इण्डिया द्वारा तैयार मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, जो जनपद के सभी ब्लॉकों-बेतालघाट,रामगढ़, धारी, ओखलकाण्डा, भीमताल, हल्द्वानी, कोटावाग एवं रामनगर में भ्रमण करते हुये किसानों को फसल बीमा के सम्बन्ध में जानकारी देगी।

 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी-2022-23 के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी डा संदीप तिवारी को जानकारी देते हुये मुख्य कृषि अधिकारी डा विकेश कुमार सिंह यादव ने बताया कि इसके अन्तर्गत कृषकों द्वारा संसूचित फसल गेहूं का बीमा कराने की अन्तिम तिथि 15 दिसम्बर,2022 है। माह दिसम्बर,2022 के प्रथम सप्ताह में क्रॉप इंश्योरेंस सप्ताह के अन्तर्गत जनपद में योजना के समस्त हित धारक (बैंक, कृषक उत्पादन संगठन, पंचायती राज संस्थायें आदि) तथा बीमा कम्पनी के सहयोग से अधिक से अधिक कृषकों की संसूचित फसल गेहूं का बीमा काराया जायेगा। उन्होंने बताया कि कृषक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सम्बन्ध में टोल फ्री नम्बर-1800 120 7515 पर भी कॉल करके जानकारी प्राप्त करने के साथ ही मोबाइल नम्बर-9837916513 तथा 09389763325 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में रेल विकास को मिलेगी रफ्तार: सीएम धामी ने रेल मंत्री से की मुलाकात, हरिद्वार-देहरादून रेल लाइन दोहरीकरण पर चर्चा

 

 

मुख्य विकास अधिकारी ने इस योजना के तहत किसानों द्वारा दिये जाने वाले प्रीमियम तथा बीमित राशि के सम्बन्ध में जानकारी ली तो मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि फसल गेहूं के लिये कृषकों द्वारा देय प्रीमियम पर्वतीय क्षेत्रों में 1035/जवकि मैदानी क्षेत्रों में 1082.78 रूपये प्रति हेक्टेयर है,जिसकी बीमित राशि क्रमशः पर्वतीय रुपये 69000/मैदानी रूपये 72185 प्रति हेक्टेयर है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि यह फसल बीमा योजना किसानों के लिये काफी हितकर है। अतः इसके अन्तर्गत अधिक से अधिक किसानों को पूरी जानकारी देते हुये अच्छादित किया जाये।

यह भी पढ़ें 👉  पर्व मनाओ, पर कानून मत भूलो— दीपावली से पहले SSP नैनीताल के निर्देश पर मुखानी पुलिस ने जुआ खेलते 04 व्यक्तियों को पकड़ा, भारी मात्रा में नगदी बरामद*

 

 

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरि , मुख्य उद्यान अधिकारी नरेन्द्र कुमार , कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी धारी डा. नारायण सिह, ऋतु कुकरेती जुयाल, कृषि रक्षा रसायन संतोषी देवी, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी आ्फ इण्डिया से कृष्णा गिरि गोस्वामी, जगदीश नयाल, दीपक पाण्ये सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकारों संग सीएम धामी ने मनाया दीपोत्सव, कहा– लेखनी से प्रदेश का विकास संभव।

————————–
जिला सूचना अधिकारी, नैनीताल 8171555477

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *