मुख्यमंत्री ने हर की पैड़ी, हरिद्वार में गंगा दीप महोत्सव में दीप जलाकर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री ने हर की पैड़ी, हरिद्वार में गंगा दीप महोत्सव में दीप जलाकर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री ने हर की पैड़ी, हरिद्वार में गंगा दीप महोत्सव में दीप जलाकर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हरिद्वार, 12 नवंबर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हर की पैड़ी, हरिद्वार में आयोजित गंगा दीप महोत्सव में भाग लिया और मां गंगा की पूजा अर्चना के बाद गंगा आरती में सम्मिलित होकर प्रदेश की सुख-समृद्धि और तरक्की की कामना की। इस अवसर पर, हर की पैड़ी पर 3 लाख 51 हजार दीपों का प्रज्वलन किया गया, जो अंधकार को दूर कर उजाले का प्रतीक बने।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर नगरपालिका परिषद में फ्री-होल्ड प्रकरणों की GIS मैपिंग में देरी, विकास भवन से सहयोग की अपील।

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपोत्सव के माध्यम से हर उत्तराखंडी को राज्य के विकास में योगदान देने की प्रेरणा मिलनी चाहिए। उन्होंने अल्मोड़ा बस हादसे के शहीदों की याद में भी दीप जलाए और राज्य की रजत जयंती के अवसर पर उत्साह व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस के पूर्व दिवस पर रेसकोर्स में स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।

 

मुख्यमंत्री ने राज्य की सफलता की दिशा में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तराखंड स्वास्थ्य, पर्यटन, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में निरंतर प्रगति कर रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को 21वीं सदी का दशक बनाने के लिए प्रेरित किया था, और राज्य सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  "देहरादून में हुआ बड़ा हादसा, ट्रक से टकराई इनोवा, 6 की मौत, एक घायल"

 

 

मुख्यमंत्री ने हरिद्वार क्षेत्र के विकास की ओर भी ध्यान आकर्षित किया और बताया कि ऋषिकेश-हरिद्वार कॉरिडोर के निर्माण पर काम जारी है, ताकि इस क्षेत्र में आने वाले वर्षों में बेहतर सुविधाएं और विकास सुनिश्चित किया जा सके।

 

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, सांसद कल्पना सैनी और अन्य प्रमुख नेता भी उपस्थित रहे।