प्रवासी उत्तराखंडियों के लिए मुख्यमंत्री ने लॉन्च की विशेष वेबसाइट, 07 नवम्बर को देहरादून में होगा भव्य सम्मेलन।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
देहरादून, शनिवार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रवासी उत्तराखंडियों को राज्य से जोड़ने के उद्देश्य से विशेष वेबसाइट www.pravasiuttarakhandi.uk.gov.in का शुभारंभ किया। यह वेबसाइट आईटीडीए द्वारा तैयार की गई है, जिसके माध्यम से प्रवासी उत्तराखंडियों को राज्य सरकार की नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी।
मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा की कि 07 नवम्बर 2024 को देहरादून में प्रवासी उत्तराखंड दिवस के अवसर पर एक भव्य सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश-विदेश से आने वाले प्रवासी उत्तराखंडियों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा, “प्रवासियों ने अपने कार्यों के बल पर देश-दुनिया में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है, और राज्य सरकार उनकी विशेषज्ञता और अनुभव से उत्तराखंड के विकास में सहयोग लेना चाहती है।”
धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि देश के साथ-साथ विदेशों में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडियों का डाटाबेस तैयार कर उन्हें सम्मेलन में शामिल किया जाए। प्रवासी उत्तराखंडियों के लिए विदेश मंत्रालय की योजनाओं से जुड़ी जानकारी भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।