मुख्यमंत्री हल्द्वानी की सड़कों का जायजा लेने के लिए खुद सड़कों पर उतरे जहां उन्होंने पहले खराब सड़कों का निरीक्षण किया

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी पहुंचे जहां गौलापार स्थित सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री हल्द्वानी की सड़कों का जायजा लेने के लिए खुद सड़कों पर उतरे जहां उन्होंने पहले खराब सड़कों का निरीक्षण किया और उसके बाद मुख्यमंत्री ने नगर निगम के बराबर में नहर कवरिंग का निरीक्षण किया अधिकारियों की लेटलतीफी के कारण काम में देरी होने पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी भी जताई। उन्होंने जल्द से जल्द सभी कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता से समृद्धि की राह पर अग्रसर उत्तराखंड, सहकारिता आंदोलन बनेगा ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण का प्रेरक सूत्र

 

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अगर किसी भी अधिकारी के द्वारा कार्यों में लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना में बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की, साथ ही मुख्यमंत्री ने मंडल और जिले के अधिकारियों की भी बैठक ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *