मुख्यमंत्री ने किया 2025 के कैलेंडर “विकसित उत्तराखण्ड संकल्प से शिखर तक” का विमोचन।

मुख्यमंत्री ने किया 2025 के कैलेंडर "विकसित उत्तराखण्ड संकल्प से शिखर तक" का विमोचन।
ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री ने किया 2025 के कैलेंडर “विकसित उत्तराखण्ड संकल्प से शिखर तक” का विमोचन।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

देहरादून, 29 जनवरी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित 2025 के कैलेंडर “विकसित उत्तराखण्ड संकल्प से शिखर तक” का विमोचन किया।

 

 

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय खेल सेमीफाइनल: रोमांचक मुकाबलों में केरला और उत्तराखंड की विजयी एंट्री

 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कैलेंडर की विषयवस्तु की सराहना करते हुए कहा कि इसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायक संदेश के साथ-साथ राज्य के प्रमुख ऐतिहासिक, धार्मिक और पर्यटन स्थलों को प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह कैलेंडर उत्तराखंड के नैसर्गिक सौंदर्य और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायक होगा।

 

प्रधानमंत्री के नौ आग्रहों एवं राष्ट्रीय खेलों पर आधारित कैलेंडर भी जारी

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ आग्रहों और राष्ट्रीय खेलों पर आधारित एक पृष्ठीय कैलेंडर का भी विमोचन किया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने राष्ट्रीय खेलो के सकुशल आयोजन का लिया जायजा, एवं राष्ट्रीय खेल के स्विमिंग प्रतियोगिता में विजई खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर किया सम्मानित, दी बधाई*

 

इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, पंकज कुमार पांडेय, विनय शंकर पांडेय, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, विशेष कार्याधिकारी एस.पी.एस. रावत, अपर सचिव एस.एस. टोलिया, अपर निदेशक सूचना आशीष कुमार त्रिपाठी, और उप निदेशक मनोज कुमार श्रीवास्तव शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप: हरियाणा और उड़ीसा ने दर्ज की बड़ी जीत, दर्शकों में जबरदस्त उत्साह।

पर्यटन और विकास को मिलेगा बढ़ावा

राज्य सरकार के इस कदम को उत्तराखंड के पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर को नई पहचान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है। मुख्यमंत्री ने आशा जताई कि यह कैलेंडर प्रदेश में धार्मिक और साहसिक पर्यटन को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा।