अगले कुछ दिनों तक अलर्ट रहें: मुख्यमंत्री ने जिलों को दिए आपदा प्रबंधन के कड़े निर्देश।

अगले कुछ दिनों तक अलर्ट रहें: मुख्यमंत्री ने जिलों को दिए आपदा प्रबंधन के कड़े निर्देश।
ख़बर शेयर करें -

अगले कुछ दिनों तक अलर्ट रहें: मुख्यमंत्री ने जिलों को दिए आपदा प्रबंधन के कड़े निर्देश।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि अगले कुछ दिनों में मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जाए और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन तंत्र पूरी तरह तैयार रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने नवनियुक्त सहायक समीक्षा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र-बोले, “सरकारी सेवा को जनसेवा का माध्यम बनाएं”

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव टीमें सराहनीय कार्य कर रही हैं। सभी विभाग इसी तरह बेहतर समन्वय के साथ काम करें। उन्होंने जिलाधिकारियों को आश्वस्त किया कि राहत एवं बचाव कार्यों के लिए शासन की ओर से हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।

स्यानाचट्टी (उत्तरकाशी) का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि नदी किनारे पड़े मलवे को हटाकर सुरक्षित स्थानों पर डंप किया जाए, ताकि बारिश के दौरान यह नदी में दोबारा अवरोध न पैदा करे।

यह भी पढ़ें 👉  मिलावट पर जीरो टॉलरेंस”-  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर प्रदेशभर में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी

चारधाम यात्रा और आने वाले त्योहारों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सड़कों और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सचिव लोक निर्माण विभाग को सड़कों की मरम्मत के कार्य तुरंत पूरा करने के आदेश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अवरुद्ध सड़कों को खोलने, पानी और बिजली की आपूर्ति बहाल करने, तथा घायल पशुओं के उपचार के लिए डॉक्टरों की टीम गांव-गांव भेजी जाए। साथ ही नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और खतरे की स्थिति में उन्हें सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध सागौन की तस्करी का पर्दाफाश — वन विभाग ने सैंट्रो कार सहित एक तस्कर गिरफ्तार, वाहन सीज।

उन्होंने सिंचाई विभाग को बांधों पर हर समय अधिकारियों की तैनाती करने और पानी छोड़े जाने की सूचना जिला प्रशासन को समय पर देने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, डीजीपी दीपम सेठ, सचिव गृह शैलेश बगौली, सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन, गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के आयुक्तों समेत सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे।