राष्ट्रीय खेलों की व्यवस्थाओं की समीक्षा, मुख्य सचिव ने दिए कड़े निर्देश।

राष्ट्रीय खेलों की व्यवस्थाओं की समीक्षा, मुख्य सचिव ने दिए कड़े निर्देश।
ख़बर शेयर करें -

राष्ट्रीय खेलों की व्यवस्थाओं की समीक्षा, मुख्य सचिव ने दिए कड़े निर्देश।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

देहरादून। सचिवालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने 14 फरवरी को हल्द्वानी में होने वाले समापन समारोह तक प्रदेशभर में सभी आयोजन स्थलों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए

यह भी पढ़ें 👉  साइबर जागरूकता अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने निकाली जागरूकता रैली।

 

 

 

मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों और विभागों को पूरी सतर्कता बरतने को कहा, ताकि राष्ट्रीय खेलों के सभी आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो सकें और किसी भी स्तर पर कोई समस्या न हो।

यह भी पढ़ें 👉  यातायात निरीक्षक हल्द्वानी एवं सीपीयू प्रभारी की संयुक्त टीम ने शहर में चलाया वाहन चेकिंग अभियान, यातायात नियमों को न मानने वाले 125 वाहन चालकों पर हुई कार्यवाही*

 

 

बैठक में पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ सहित सभी संबंधित विभागों के सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।