मुख्य सचिव ने हरिद्वार में की कुंभ 2027 और चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हरिद्वार, 3 अप्रैल 2025। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने बुधवार को हरिद्वार पहुंचकर आगामी कुंभ-2027 और चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने मेला अधिकारी कर्मेन्द्र सिंह के साथ मायापुर स्थित कैंप कार्यालय में विचार-विमर्श किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कुंभ-2027 की तैयारियों को मिलेगी गति
मुख्य सचिव ने कहा कि कुंभ-2027 के आयोजन को लेकर अगले सात-आठ दिनों में शासन स्तर पर बैठक की जाएगी। इसमें सरकार द्वारा सुचारू व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले की योजनाएं हरिद्वार शहर और कुंभ नगरी के हित में होंगी। साधु-संतों और महात्माओं के मार्गदर्शन में योजनाओं को अंतिम रूप देकर अमल में लाया जाएगा।
चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं पर विशेष जोर
मुख्य सचिव ने कहा कि चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को सुचारू करने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जिला प्रशासन और शासन स्तर पर आवश्यक सुविधाओं को पूरा किया जा रहा है।
✅ यात्रा मार्गों का निरीक्षण किया जा रहा है।
✅ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
✅ सभी हितधारकों से विमर्श जारी है।
मुख्य सचिव ने कहा कि यात्रा के शुरुआती दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहती है, इसलिए अन्य राज्यों के प्रमुख व्यक्तियों और अति विशिष्ट व्यक्तियों से अनुरोध किया जाएगा कि वे भीड़भाड़ वाले दिनों में यात्रा से बचें। राज्य सरकार यात्रा मार्गों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगी ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।
कुंभ-2027 के लिए बनाई जा रही कार्ययोजना
मुख्य सचिव ने कहा कि कुंभ-2027 के लिए सभी योजनाओं की रूपरेखा तैयार की जा रही है। गौरतलब है कि आनंद बर्द्धन इससे पहले हरिद्वार के जिलाधिकारी, HRDA उपाध्यक्ष और 2010 के कुंभ मेले में मेलाधिकारी भी रह चुके हैं।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पूर्ण कुंभ को लेकर संतों और महात्माओं से विचार-विमर्श के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
धार्मिक स्थलों का दौरा और गंगा आरती में सहभागिता
बैठक के बाद मुख्य सचिव ने जूना अखाड़ा स्थित श्री माया देवी मंदिर और कनखल स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर में दर्शन किए और गंगा आरती में भी भाग लिया।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद:
✅ जिलाधिकारी
✅ एसएसपी
✅ मुख्य विकास अधिकारी
✅ अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी










