अमित नौटियाल – सवादाता

देहरादून – वन विभाग के मुखिया होंगे विनोद सिंघल, वन विभाग में pccf पे लेवल मैट्रिक्स 17 के बनाये गए दो पद, वन विभाग के सबसे बड़े अफसर यानी हॉफ के पद पर शासन ने लगाई मुहर, विनोद सिंघल ही होंगे वन विभाग के टॉप बॉस, पूर्व वन मंत्री रहे डॉ हरक सिंह रावत की पसंद भी रहे है विनोद सिंघल, आपको बताते चलें पूर्व पीसीसीएफ राजीव भरतरी ने अपने तबादले को हाई कोर्ट में दी चुनोती, जिसके बाद देर शाम शासन ने एक ही समान दो पद बनाते हुए विनोद सिंघल को हॉफ बनाने का आदेश जारी किया, वन विभाग के मुखिया विनोद सिंघल अभी तक प्रभारी हॉफ के रूप में चल रहे थे।
