आयुक्त ने ट्रांसपोर्ट नगर का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाएं सुधारने के दिए सख्त निर्देश।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
हल्द्वानी, 25 जुलाई (ब्यूरो):
हल्द्वानी स्थित ट्रांसपोर्ट नगर की अव्यवस्थाओं पर लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त एवं सचिव मा. मुख्यमंत्री, दीपक रावत ने शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर निगम, परिवहन विभाग, जल संस्थान, विद्युत, एडीबी, जीएसटी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
वर्कशॉप संचालकों को मिले नोटिस
आयुक्त ने प्लॉट आवंटन एवं उपयोग की स्थिति की समीक्षा करते हुए पाया कि कई मरम्मत कार्यशालाएं, जिन्हें ट्रैफिक दबाव कम करने के उद्देश्य से ट्रांसपोर्ट नगर में प्लॉट आवंटित किए गए थे, वे अब भी शहर के अन्य हिस्सों में संचालित हो रही हैं। उन्होंने ऐसे संचालकों को नोटिस जारी करने और निर्धारित समय में स्थानांतरित न होने की स्थिति में सीलिंग की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
खाली प्लॉट होंगे पुनः आवंटित
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने अधिकारियों से रिक्त और आवंटित प्लॉटों की स्थिति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि जो प्लॉट खाली हैं, उन्हें शहर के अन्य हिस्सों में चल रही वर्कशॉप्स को प्राथमिकता से आवंटित किया जाए, ताकि ट्रैफिक का दबाव कम हो और ट्रांसपोर्ट नगर की उपयोगिता बढ़े।
पार्किंग पर अब लगेगा शुल्क
परिसर में अव्यवस्थित पार्किंग और लंबे समय से खड़े पुराने वाहनों की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए आयुक्त ने ऐसे वाहनों की शीघ्र नीलामी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अब कोई भी वाहन बिना शुल्क पार्क नहीं होगा। उपयोगकर्ताओं से संवाद कर शुल्क निर्धारित कर यह व्यवस्था 15 दिन में लागू की जाए।
108 एंबुलेंस की खराब स्थिति पर नाराज़गी
निरीक्षण के दौरान परिसर में खड़ी 108 एंबुलेंस की दुर्दशा देखकर आयुक्त ने गहरी नाराज़गी जताई। एक वाहन के 4 लाख किमी से अधिक चलने की जानकारी सामने आने पर उन्होंने परिवहन विभाग को कुमाऊं मंडल की सभी 108 एंबुलेंस का डाटा तीन दिन में प्रस्तुत करने को कहा।
व्यवसायिक संपत्तियों और सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा
आयुक्त ने परिसर में बने टिन शेड, व्यावसायिक संपत्तियों और किरायेदारी संबंधी व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी, गार्ड तैनाती और चोरी-रोधी प्रावधानों की स्थिति जानी।
स्वच्छता और ढांचागत सुधार के निर्देश
वर्षों से खड़ी लावारिस व क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाने, चोक नालियों की सफाई, टूटी बाउंड्री वॉल व टाइलों की मरम्मत, पीने के पानी की व्यवस्था सुधारने और खाली पार्क का सदुपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश भी मौके पर दिए गए। जर्जर विद्युत पोलों को हटाने हेतु यूपीसीएल को निर्देशित किया गया।
रात में हो रही अवैध माल आपूर्ति पर सख्ती
कुछ प्लॉटों पर रात के समय बिना बिल के माल आने की शिकायतों पर आयुक्त ने जीएसटी विभाग को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि ट्रांसपोर्ट नगर को व्यवस्थित, सुरक्षित और उपयोगकर्ता-केंद्रित बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी:
नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, एडीबी प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह, लोनिवि के अधिशासी अभियंता प्रत्युष कुमार, ट्रांसपोर्ट नगर अध्यक्ष राकेश जोशी, हरमीत सिंह चड्ढा, दलजीत सिंह, शांति भट्ट, कोतवाल राजेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
