रेलवे की भूमि पर किये गए अतिक्रमण एवम अवैध कब्जों को लेकर आयुक्त कुमाऊ मंडल नैनीताल दीपक रावत ने आज क्षेत्रीय प्रबंधक आशुतोष पंत के साथ विचार विमर्श किया।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक 

हल्द्वानी 14 मई 2022 आयुक्त कुमाऊ मंडल नैनीताल दीपक रावत ने आज यहां अपने कार्यालय में उतर रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक आशुतोष पंत के साथ रेलवे की भूमि पर किये गए अतिक्रमण एवम अवैध कब्जों तथा रेलवे लाइनों एवं रेलवे क्रॉसिंग क्षेत्रों में जंगली जानवरों के साथ हो रही आकस्मिक दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान आयुक्त श्री रावत ने रेलवे क्रॉसिंग जहां पर पिछले दिनों दो हाथियों की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी ऐसे क्षेत्रों में पैनी नजर रखते हुए अवैध रूप से बनाए गए रेलवे क्रॉसिंग को तत्काल बंद करने व खटीमा में लेवल लाइन रेलवे क्रॉसिंग निर्माण की जांच करते हुए तेजी से आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने छात्र कौशल संवर्धन हेतु ‘लैब ऑन व्हील्स’ का किया शुभारंभ

 

 

बैठक में रेलवे के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि रेलवे की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला प्रशासन एवं रेलवे आपसी समन्वय बनाकर कार्यों को गति दी जाएगी। साथ ही अवैध रूप से रेलवे की भूमि पर कब्जा हटाने को लेकर भी कार्रवाई की जाएगी। जहां तक जंगली जानवरों की रेलवे ट्रैक पर हो रही दुर्घटनाओं का प्रश्न है इसके लिए रेलवे प्रशासन वन विभाग के साथ मिलकर ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क सुरक्षा माह के तहत नैनीताल पुलिस का यातायात जागरूकता अभियान, एसपी हल्द्वानी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ।

 

 

इस दौरान आयुक्त ने रेलवे के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी बैठक में रणनीति बनाकर रेलवे के मुद्दों का समाधान किया जाएगा। उन्होंने लाल कुआं में अवैध क्रॉसिंग के मामले पर जांच कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने की बात कही साथ ही खटीमा में लेवल क्रॉसिंग तत्काल बंद किए जाने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *