पूर्व विधायक के नेतृत्व में कांग्रेसजन ने बारिश में बरसाती ओढ़कर विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचकर अघोषित बिजली कटौती पर किया विरोध प्रदर्शन।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक

पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेसजन ने बारिश में तिरपाल ओढ़कर कर विद्युत कार्यालय पहुंचकर अघोषित बिजली कटौती पर किया विरोध प्रदर्शन. बता दें कि रामनगर पर्यटन नगरी है और पर्यटन नगरी में लगातार बिजली कटौती की जा रही है, जिससे आम जनता तो परेशान है ही, उसके साथ ही बिजली कटौती का नुकसान किसानों के साथ ही छोटे छोटे उद्योगों को भी पड़ रहा है. जिसके विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में बिजली ऑफिस कूंच कर प्रदर्शन किया. बता दें कि यहां भारी बारिश के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता तिरपाल ओढ़कर बिजली कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी सरकार स्थानीय विधायक, स्थानीय सांसद और बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि ये मजबूरी है और इन्तहा है सब्र की, किसानों के अभी तक धान नहीं लगे हैं, बोरिंग और ट्यूबवेल चलाने के लिए बिजली नहीं मिल रही है, जो आनसिक रूप से चल भी रहे, लड़खड़ाते हुए तो वह बिजली के अभाव में ठप पड़े है. जिससे रोजगार और उत्पादन दोनों प्रभावित हो रहे हैं और उसके साथ सरकार का राजस्व भी प्रभावित हो रहा हैं और उसके साथ-साथ सरकार का राजस्व भी. तो हमने आज इस सरकार को जगाने के लिए कुंभकरण नींद में सोई हुई सरकार को जगाने के लिए और खास तौर पर यहां पर जो जनप्रतिनिधि चुने हुए सांसद हैं, माननीय विधायक हैं

यह भी पढ़ें 👉  दिव्यांगता जांच एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित, 25 बच्चों का चयन

 

उन को जगाने के लिए यह प्रदर्शन किया है, कि वह अपनी जिम्मेदारी को समझें लोगों के पास बिजली नहीं है इस गर्मी में, उमस में लोगों का जीना दूभर हो गया है और विधायक सांसद कह रहे हैं कि कोई समस्या नहीं है. रामनगर शहर की कैटेगरी को घटा दिया जा रहा है, उसके ग्रेड को कम किया जा रहा है, ताकि उसको विद्युत कटौती में लाया जा सके. रणजीत रावत ने कहां कि सरकार कह रही है सदन में कि कोई कटौती नहीं है, विभाग भी कह रहे है कटौती नहीं है. रणजीत रावत ने कहा कि 20 मिलीयन यूनिट बिजली का उत्पादन आज राज्य में अपना है, 24मिलियन यूनिट बिजली केंद्रीय पूल से मिल रही है और जबकि लगभग 52 मिलियन यूनिट का इस समय लोड है, जो इस समय मैक्सिमम लोड है, उन्होंने कहाँ कि आज 7,8 मिलियन यूनिट बिजली के लिये कहाँ जा रहा है बिजली नहीं मिल रही है, रणजीत रावत ने कहा कि सरकार पैसा खर्च करें क्योंकि बिजली कोई फ्री में तो आम जनमानस को नहीं मिल रही है पैसा लेकर बिजली दे रहे हो, सस्ती बिजली लेकर महंगी में बेच रहे हो, उन्होंने कहा कि यह पर्यटन प्रदेश है पर्यटक आ रहे है, जिससे बिजली न होने की वजह से पर्यटन प्रभावित हो रहा है और जनरेटर चल रहे है जिससे पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है और जो देश की बहुमूल्य विदेशी मुद्रा खर्च हो रही है डीजल, पेट्रोल में. उन्होंने कहा कि यह सरकार जनता को राहत देने की जगह अपनी कुंभकरण की नींद में सोई हुई है. उन्होंने कहा कि व्यवस्था को सरकार जल्द ठीक करें उन्होंने कहा बिजली की कमी उतनी नहीं है जितना मैनेजमेंट की कमी दिखाई दे रही है. प्रदर्शन करने वालों में नगर अध्यक्ष डीसी हर्बोला, ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, ब्लॉक अध्यक्ष

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन की अध्यक्षता में व्यय वित्त समिति की बैठक संपन्न

 

मालधन ओम प्रकाश, चेयरमैन हाजी मोहम्मद अकरम, कृपाल सिंह रावत, किशोरी लाल, नरेश कालिया, अनिल अग्रवाल खुलासा, सभासद मोहम्मद अज़मल, बीना रावत, अनीता बिष्ट, सतेस्वरी रावत, वीना रावत, कुबेर बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट, महेंद्र आर्य, एन डी पंत, नवीन सनवाल, नमित अग्रवाल, मोहम्मद युसूफ, ताईफ खान, धीरज सती, पंकज सुयाल, अतुल पंडित, ओम प्रकाश आर्यवंशी, बाली राम, दीपक जोशी, जावेद खान, गोपाल रावत, नवीन सुनेजा, भुवन चंद्र, हरदीप सिंह दिप्पा, अनुभव बिष्ट, कैलाश त्रिपाठी,जयपाल रावत, ललित कड़ाकोटि, पंकज बिष्ट, विशाल रावत, मोईन खान, राजीव अग्रवाल, दीप पांडेय, कुबेर कड़ाकोटी, चाँद खान, महेश पांडेय, वीरेंद्र लटवाल, शुभम खेरिया, देवेंद्र चिलवाल, ललित जोशी, मोहम्मद आशिफ, रवि ठाकुर, आफाक हुसैन, महेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट, सुमित तिवारी, राजेश नेगी, दीपू सिंह, करन नेगी, याकूब गुज्जर, ईश्वरीदत लखचौरा, कमल फुलारा, विनय पड़लिया आदि मौजूद रहे.।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *