एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी के रामनगर कांग्रेस कार्यालय में ना पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी तोड़ने का लगाया गंभीर आरोप।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

आज दिनाक़ 21 मार्च मंगलवार को एनएसयूआई के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी को रामनगर में एनएसयूआई रामनगर एवम कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का भारी विरोध सामना करना पड़ा आपको बता दें कि एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी के प्रथम बार राम नगर आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में उनके स्वागत की तैयारियां की थी कांग्रेस नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा एवं ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कांग्रेस कार्यालय में ना आकर पार्टी को तोड़ने का काम किया है।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा से निपटने को उत्तराखंड तैयार, शीतलहर पूर्व तैयारी पर एकदिवसीय कार्यशाला।

 

 

तथा उन्होंने कांग्रेस पार्टी का विरोध करने वाले एवं कांग्रेस के हर चुनाव में पार्टी गतिविधियों का विरोध करने वालों के कार्यक्रम में भाग लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मान को ठेस पहुंचाई है एनएसयूआई एवम कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप था कि एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष ने उन लोगों के कार्यक्रम में भाग लिया जो पार्टी के विरोधी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में यूसीसी लागू, विवाह पंजीकरण में ऐतिहासिक उछाल।

 

 

और पार्टी को तोड़कर भाजपा के एजेंट के रूप में भाजपा को मजबूत कर रहे हैं उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में पार्टी हाईकमान एवं अनुशासन समिति को अवगत करा कर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे वही कुछ देर बाद कांग्रेस कार्यालय पहुंचे एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी की एनएसयूआई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई तथा भारी विरोध के बाद वह कांग्रेस कार्यालय से वापस लौट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *