उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

आज दिनांक 08-05-2022 को कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा रामनगर नगर स्टेशन बस स्टेशन एवं निकटस्थ गुर्जर बस्तियों में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, इसके अतिरिक्त विभिन्न सन्दिग्ध स्थलों में स्नीफर डॉग स्क्वायड एंव मेटल डिटेक्टर का प्रयोग कर औचिक छापेमारी क़ी गयी। सघन चैकिंग अभियान के तहत् कार्बेट प्रशासन की टीम के द्वारा स्नीफर डॉग एवं मेटल डिटेक्टर का प्रयोग कर रेलवे स्टेशन, रेलवे कोच निकटस्थ छोटी दुकानों / फड़ो, बसों इत्यादि में सघन चैकिंग की गयी। इसके उपरान्त अन्य संदिग्ध स्थलों, निकटवर्ती गुर्जर बस्तियों एवं झुगियों में भी ओचक छापेमारी की गयी, उच्चाधिकारियों द्वारा बताया गया है।
कि भविष्य में भी वन्य जीव सम्बन्धी अपराधों के हेतु इस प्रकार में रोक लगाने की कार्यवाही जारी रहेगी छापेमारी टीम में झिरना, कालागढ़, ढेला एवं बिजरानी रेंज के कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। अभियान का संचालन धनीराम जदली एवम वन बिट अधिकारी के दिशा निर्देशन पर किया गया।
