जनपद- चम्पावत, टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत बनबसा में नदी को पार करते हुए बही महिला का शव SDRF ने किया बरामद।

ख़बर शेयर करें -

जनपद- चम्पावत, टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत बनबसा में नदी को पार करते हुए बही महिला का शव SDRF ने किया बरामद।

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

कल रात्रि बनबसा क्षेत्र में एक महिला नदी पार करते समय अनियंत्रित होने से फिसलकर बह गई। SDM, टनकपुर द्वारा इस घटना के सम्बंध में SDRF टीम को सूचना दी गईं, जिस पर SI मनीष भाकुनी के साथ SDRF टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में बाघ का कहर: कोसी रेंज में व्यक्ति की दर्दनाक मौत, ढेला रेंज में मजदूरों की जान से खिलवाड़।

 

 

देर रात्रि तक SDRF टीम द्वारा मौके पर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया परन्तु अंधेरा अधिक होने व जलबहाव तेज होने के कारण महिला का कुछ पता नही चल पाया।

यह भी पढ़ें 👉  कैंचीधाम दर्शन को सुगम बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

आज दिनाँक 06 जुलाई 2024 को SDRF टीम द्वारा पुनः सर्च ऑपरेशन चलाया गया। गहन सर्चिंग के दौरान टीम द्वारा उक्त महिला का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पार्वती कुंज फेज–2 की जनसमस्याओं को लेकर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को सौंपा गया ज्ञापन।

 

 

मृतका का विवरण:- शांति देवी, उम्र 52 वर्ष, निवासी:- गांव- थेलागौथ, बनबसा, टनकपुर, चम्पावत।