रामनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला एक व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला  एक व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका।

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

रामनगर के भवानीगंज क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, रामनगर के भवानीगंज के पास स्थित कुष्ठ आश्रम के समीप वन निगम के खाली पड़े प्रांगण में खड़े एक कैंटर वाहन के केबिन में स्थानीय लोगों ने शव देखा। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप: हरियाणा और उड़ीसा ने दर्ज की बड़ी जीत, दर्शकों में जबरदस्त उत्साह।

 

 

 

स्थानीय लोगों ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कोतवाल अरुण कुमार सैनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जब वाहन के केबिन से शव को बाहर निकाला, तो उसकी पहचान बलविंदर सिंह (36 वर्ष), निवासी भवानीगंज, रामनगर के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा का अपराध पर कड़ा प्रहार**साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल हेतु फर्जी खाता खोलने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश**SOG एवं मुखानी पुलिस की गिरफ्त में आये गैग के मास्टर माइन्ड सहित 06 शातिर ठग*

 

 

 

घटना के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

 

 

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, और सभी संभावित पहलुओं पर गौर कर रही है। इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, और स्थानीय लोग पुलिस से जल्द से जल्द सच्चाई का पता लगाने की उम्मीद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय खेलों की व्यवस्थाओं की समीक्षा, मुख्य सचिव ने दिए कड़े निर्देश।