डेढ़ वर्षीय बच्ची की सीवर लाइन के हॉल में डूबने से हुई मौत।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

गदरपुर सेठी मैरिज पैलेस गदरपुर में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए रुद्रपुर से आए हुए एक परिवार की बच्ची की मैरिज पैलेस के अंदर बने सिविल लाइन के हॉल में गिरने से मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

यह भी पढ़ें 👉  वैश्य समाज हमेशा सरकार के साथ मिलकर विकास के पथ पर अग्रसर रहेगाः मुख्यमंत्री।

 

 

वह बच्ची के रिश्तेदार वसीम ने बताया कि हम लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए रुद्रपुर से आए थे तभी एक व्यक्ति जोकि उनका रिश्तेदार है अपनी बच्ची को ढूंढ रहा था लेकिन बच्ची कहीं नहीं मिली रही थी तभी कुछ समय बाद बच्ची का शव सीवर लाइन के हॉल में तैरता हुआ दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने दिए निर्देश — बोर्ड में सचिव वित्त और तकनीकी विशेषज्ञ को किया जाए शामिल

 

 

जो कि कार्यक्रम स्थल के पास ही था जिसका जाल खुला हुआ था जिसमें डूबने से बच्चे की मृत्यु हो गई। आनन-फानन में परिजनों ने बच्ची को एक निजी चिकित्सालय में दिखाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देखने की बात है कि मैरिज हॉल स्टाफ की लापरवाही से एक परिवार ने अपनी बच्ची खो दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *