ढेला रेस्क्यू सैन्टर में एक मादा बाघ की हूई मृत्यु।

ख़बर शेयर करें -

ढेला रेस्क्यू सैन्टर में एक मादा बाघ की हूई मृत्यु।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पदाक

 

आज दिनांक 08.03.2024 को रात्रि में ढेला रेंज अन्तगर्त ढेला रेस्क्यू सैन्टर में एक मादा बाघ की मृत्यु हो गयी। इस मादा बाघ को मानव वन्य जीव संघर्ष की रोकथाम हेतु कार्बेट टाइगर रिजर्व के सर्पदुली रेंज से दिनॉक 08.07.2022 को रेस्क्यू कर ढेला रेस्क्यू सैन्टर लाया गया था। मृत मादा बाघ का शव-विच्छेदन नियमानुसार डॉ० दुष्यंत शर्मा वरिष्ठ पशु चिकित्सक कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर तथा डॉ० राहुल सती, वरिष्ठ पशु चिकित्सक पश्चिमी वृत्त, हल्द्वानी के संयुक्त पैनल द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकारों संग सीएम धामी ने मनाया दीपोत्सव, कहा– लेखनी से प्रदेश का विकास संभव।

 

 

 

शव-विच्छेदन के उपरान्त मृत मादा बाघ के शव को जलाकर निस्तारित किया गया। इस दौरान श्री धीरज पाण्डे, निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व, श्री अजय कुमार ध्यानी, वन क्षेत्राधिकारी, ढेला रेंज, श्री कुन्दनसिंह खाती, एन०टी०सी०ए० द्वारा नामित सदस्य, श्री ललित अधिकारी, प्रतिनिधि द कार्बेट फाउन्डेशन, श्री सिद्धार्थ रावत, वन दरोगा, हरपालसिंह वन आरक्षी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  तरुण ताइक्वांडो एकेडमी का शानदार प्रदर्शन — 32वीं राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में 1 स्वर्ण व 3 कांस्य पदक।

 

 

प्रतिलिपिः-

1. वन क्षेत्राधिकारी, शोध एवं अनुश्रवण रेंज, कार्बेट टाइगर रिजर्व को स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित करने हेतु सादर प्रेषित।

2. मीडिया सैल प्रभारी कार्बेट टाइगर रिजर्व को सादर सूचनार्थ प्रेषित।