अमित नोटियाल – संवाददाता
ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर बचेली खाल के पास खाई में गिर कर एक 65 वर्षीय बुजुर्ग के दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने एसडीआरएफ की सहायता से शव को खाई से बाहर निकाल लिया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है। देवप्रयाग थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अकोला महाराष्ट्र निवासी बुजुर्ग कुमुद अपने पति राम शंकर राव के साथ तीर्थ यात्रा पर आई थी। बद्रीनाथ के दर्शन करने के बाद दोनों पति-पत्नी बस में सवार होकर हरिद्वार के लिए निकले।
देवप्रयाग थाना क्षेत्र अंतर्गत अचानक बस में बुजुर्ग की तबीयत खराब हो गई। ड्राइवर से बस रुकवा कर बुजुर्ग उल्टी करने के लिए नीचे उतर गई। अचानक बुजुर्ग का बैलेंस बिगड़ा और वह देखते ही देखते खाई में जा गिरी। देवप्रयाग थाना प्रभारी निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। मृतक के पति का भी रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।