रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

हरदोई जिले में पिहानी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां जहानीखेड़ा रोड पर ग्राम पंडरवा किला के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। हादसे को लेकर मृतकों के परिजनों में मातम छाया हुआ है। हरियावां थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर मजरा जरेली निवासी राज कुमार राजगीरी करता था। बब्लू और संजय उसके साथ मजदूरी करते थे। तीनों जहानीखेड़ा में रात को टाइल्स लगाकर रविवार की सुबह वापस गांव लौट रहे थे। पिहानी-जहानीखेड़ा मार्ग पर सुबह लगभग सात बजे उनकी बाइक में सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
इससे एक ही बाइक पर सवार राजकुमार (35) पुत्र हाकिम, बब्लू (40) पुत्र जगदीश और संजय (30) पुत्र राम नरेश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी होने पर सुबह परिजन मौके पर पहुंचे। इसके बाद घटना स्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई। इससे यातायात बाधित होने लगा।
