सुरेंद्र सैनी – संवाददाता
काठगोदाम से देहरादून जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से एक अच्छी खबर है। काठगोदाम से देहरादून के लिए चलने वाली देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन अब सप्ताह मे सातों दिन चला करेगी। इस ट्रेन के चलने से कुमाऊं मंडल से गढ़वाल मंडल जाने वाले यात्री तथा गढ़वाल मंडल से काठगोदाम तथा हल्द्वानी आने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। बारिश के कारण उत्तराखंड की सड़कों के हालात जर्जर होने की वजह से यात्रियों को सफर के दौरान जाम में फसना पड़ता है।
जिससे उन्हें अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने में अधिक समय लगता है। यात्री ट्रेन से सफर करना सुगम तथा सुरक्षित समझते हैं। बस की तुलना में ट्रेन का किराया भी कम होने के कारण यात्रियों को सहूलियत होती है।काठगोदाम रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय के अनुसार काठगोदाम से देहरादून तक चलने वाली देहरादून एक्सप्रेस इससे पहले सप्ताह में 5 दिन चला करती थी, लेकिन अब सप्ताह मे 7 दिन चलेगी।
रेलवे अधीक्षक ने यह भी कहा कि यह ट्रेन सातों दिन काठगोदाम से नहीं चलेगी बल्कि तीन दिन यह ट्रेन हल्द्वानी से देहरादून तक चलेगी एंव 4 दिन काठगोदाम से देहरादून के लिए चलेगी।ट्रेन रविवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को काठगोदाम रेलवे स्टेशन से तथा सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से देहरादून के लिए संचालित होगी।









