रामनगर में प्रतिनिधिमंडल ने उठाई स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग,  रेडियोलॉजिस्ट, हड्डी रोग सर्जन, ईएनटी सर्जन और टेक्नीशियन की तत्काल तैनाती की मांग।

रामनगर में प्रतिनिधिमंडल ने उठाई स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग,  रेडियोलॉजिस्ट, हड्डी रोग सर्जन, ईएनटी सर्जन और टेक्नीशियन की तत्काल तैनाती की मांग।
ख़बर शेयर करें -

रामनगर में प्रतिनिधिमंडल ने उठाई स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग,  रेडियोलॉजिस्ट, हड्डी रोग सर्जन, ईएनटी सर्जन और टेक्नीशियन की तत्काल तैनाती की मांग।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर,  रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय, रामनगर में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार और रिक्त पदों की पूर्ति की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों एवं सिविल सोसाइटी से जुड़े लोगों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. बी.के. टम्टा से उनके कार्यालय में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट, हड्डी रोग सर्जन, ईएनटी सर्जन और टेक्नीशियन की तत्काल तैनाती की मांग उठाई तथा सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

सीएमएस डॉ. टम्टा ने बताया कि अस्पताल में कुल 31 स्वीकृत डॉक्टर पदों में से केवल 11 पर नियुक्ति है, जबकि 19 पद रिक्त हैं। इसी प्रकार पैरामेडिकल एवं कार्यालय स्टाफ के 53 स्वीकृत पदों में से मात्र 25 पर ही कर्मचारी कार्यरत हैं और 28 पद खाली पड़े हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल को सुचारु रूप से संचालित करने हेतु कई बार उच्चाधिकारियों को पत्र भेजे जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भार्गवी रावत का जलवा — जीते तीन गोल्ड मेडल, नेशनल के लिए चयनित।

प्रतिनिधिमंडल ने सीएमएस से आग्रह किया कि मरीजों की सुविधा के लिए ब्लड सेंटर और इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों के मोबाइल नंबर अस्पताल के सूचना बोर्ड पर प्रदर्शित किए जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  वैश्य समाज हमेशा सरकार के साथ मिलकर विकास के पथ पर अग्रसर रहेगाः मुख्यमंत्री।

प्रतिनिधिमंडल के सदस्य प्रभात ध्यानी ने कहा कि जल्द ही आम जनता की एक बैठक आयोजित की जाएगी और उसके बाद एक ज्ञापन मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव, डीजी हेल्थ, जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेजा जाएगा। यदि मांगें पूरी नहीं होतीं, तो चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति अपनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता से समृद्धि की राह पर अग्रसर उत्तराखंड, सहकारिता आंदोलन बनेगा ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण का प्रेरक सूत्र

बैठक में प्रभात ध्यानी, ललित उप्रेती, गिरीश चंद्र आर्य, प्रदीप कुमार, पान सिंह नेगी, लालता प्रसाद श्रीवास्तव, मोहन चंद्र तिवारी, सुमन जोशी, सरस्वती जोशी, तुलसी छिम्बाल, आसिफ, सुनील, संजय मेहता, नवीन तिवारी, गोविंद सिंह विष्ट, सूरज चौधरी, योगेश सती, हरीश प्रकाश, चंद्रशेखर जोशी, महेश जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।