उत्तराखण्ड को श्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में तेज़ी से बढ़ रही धामी सरकार: सीएम का संकल्प।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत बना चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, 27 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए – सीएम धामी
देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मसूरी रोड स्थित एक होटल में दैनिक जागरण द्वारा आयोजित ‘संवादी’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड की प्रगति, केंद्र सरकार के मार्गदर्शन और राज्य सरकार के विजन पर विस्तार से चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक मंच पर एक बड़ी ताकत बनकर उभरा है। देश में बीते वर्षों में लगभग 27 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं और भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार लगातार इस दिशा में कार्य कर रही है कि राज्य को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में इन्फ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विस्तार हुआ है।
दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड रोड परियोजना पूरी होने के बाद दिल्ली से देहरादून की यात्रा मात्र ढाई घंटे में पूरी हो सकेगी।
ऑल वेदर रोड का निर्माण तेज़ी से हुआ है और सीमांत क्षेत्रों तक सड़कों का जाल बिछाया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब राज्य में रिवर्स पलायन की स्थिति बन रही है। तीर्थाटन और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
इसके साथ ही उत्तराखण्ड निवेशकों की पसंदीदा जगह बन चुका है।
हाल ही में आयोजित निवेशक सम्मेलन के बाद से अब तक लगभग एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की ग्राउंडिंग शुरू हो चुकी है।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध गीतकार और कवि श्री प्रसून जोशी, पर्यावरणविद् श्री अनिल जोशी सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

