उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व के निर्देशन आज दिनांक 18.01.2023 को कार्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी रेंज के अर्न्तगत वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा की दृष्टि से एक विशेष गश्त का आयोजन किया गया। विशेष गश्त में बिजरानी रेंज के अर्न्तगत बिजरानी, सिलधारी / रातापानी, रिंगौडा, आमडण्डा तथा बिजरानी दक्षिणी बीट के स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया गया। सभी बीटों की टीमों द्वारा वन क्षेत्र में सघन गश्त की गई। गश्ती टीम द्वारा विशेष रूप से रोखड, सोत, नालों आदि की गश्त पर विशेष ध्यान दिया गया। गश्ती टीम को गश्त के दौरान किसी प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं पाई गई।
विशेष गश्त के दौरान सभी टीमें गश्त करते हुये गौसदन पहुँची। गौसदन पहुँचने पर वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी द्वारा टीमों से वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा पर विशेष चर्चा की गई तथा स्टाफ द्वारा गश्त के दौरान होने वाली व्यवहारिक समस्याओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। विशेष गश्ती टीम द्वारा गौसदन चौड़ में भोजन किया गया।
उक्त गश्त कार्यक्रम में संजय कुमार पाण्डे, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी, देवेन्द्र सिंह नेगी, उपराजिक, भूपेन्द्र सिंह चौहान, उपराजिक, रविन्द्र कुमार, कैलाश भाकुनी, मनु चौधरी, अनु भारती, शाहीन मलिक, प्रमोद सत्यवली, वन आरक्षी तथा स्थानीय स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया गया।
