गहनों की चोरी का खुलासा, नौकरानी और प्रेमी गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

गहनों की चोरी का खुलासा, नौकरानी और प्रेमी गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

काशीपुर में आज सात महीने बाद पुलिस ने लाखों रुपये के गहने चोरी का खुलासा किया है। जिसमे पुलिस ने नौकरानी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कुया है। मंगलवार को हाउस नंबर 07, प्रकाश इन्क्लेव, मानपुर रोड निवासी नीलम सूँठा पत्नी राजीव सूँठा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके घर पर लाखों रुपये के सोने के गहनों की चोरी 05 जनवरी 2024 को गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  "राष्ट्र सर्वोपरि: शेरवुड कॉलेज में उपराष्ट्रपति धनखड़ का युवाओं से आह्वान"

 

 

 

 

चोरी हुये गहनों की तलाशी घर में करने के उपरांत भी नही मिले। कहा कि जिस पर वह उक्त घटना से काफी परेशान व अवसाद ग्रस्त हो गई थी। साथ ही उनके पति गैर राज्य में सर्विस करते हैं। जिस कारण वह घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दे सकी। इस बीच पीड़िता ने घर में काम करने वाली नौकरानी पर भी चोरी का शक जताया।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून से पहले रामनगर प्रशासन सतर्क, किया मॉक ड्रिल अभ्यास।

 

 

 

 

महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ कर जांच शुरु कर नौकरानी दीपगंगा कॉलोनी, काशीपुर निवासी अंजलि राणा को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

 

 

 

आपको बताते कि अभय सिंह एसपी ने बताया कि पूछताछ में अंजलि ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसने पीड़िता के घर काम के दौरान गहनो पर हाथ साफ कर दिया था। जिसे उसने अपने प्रेमी हनुमान मंदिर कॉलोनी, काशीपुर निवासी शिवम पुत्र विजयपाल को सौंप दिया था और गहनो को बेच कर वह प्रेमी से शादी करना चाहती थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर दोनों को कोर्ट में पेश किया।