पुलिस ने किया सोनम मर्डर केस का खुलासा।

ख़बर शेयर करें -

पुलिस ने किया सोनम मर्डर केस का खुलासा।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बीते दो दिन पूर्व सगे भाई के द्वारा अपनी ही सात माह की गर्भवती बहन के प्रेम विवाह से नाराज होकर गोली मारकर की गई सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए अभियुक्त भाई को गिरफ्तार कर लिया। पूरी घटना का खुलासा ऊधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान डॉ. मंजुनाथ टीसी ने बाजपुर कोतवाली में किया।

 

 

 

आपको बताते चलें कि दो दिन पूर्व तीन सितम्बर को बाजपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महुआडाली में 21 वर्षीय सोनम पत्नी पवन पाल की उसके सगे बड़े भाई राजीव ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना उस वक़्त घटी जब सोनम अपनी ननद की नौ वर्षीय बेटी निशा के साथ खेत में शौच के लिए गयी थी। कोतवाली बाजपुर में आज उधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर मंजूनाथ टीसी ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि पकड़े गए अभियुक्त राजीव तोमर ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने अपनी बहन सोनम की शादी कहीं और तय कर दी थी लेकिन जिस दिन लड़के वाले उसकी बहन सोनम को देखने के लिए आने वाले थे उस दो दिन पूर्व रात्रि में घर से पड़ोस के गांव महुआडाली के पवन के साथ भाग गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड अभियान पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जोर, बल्लीवाला में सम्मान समारोह का आयोजन।

 

 

 

हमें पवन पर शक था जब मैं अपनी मां-बाप भांजी को पवन के घर पर देखने भेजा तो सोनम पवन के घर नहीं थी तो मैं उसी समय टूट गया और मैंने उसी दिन सोच लिया कि जब भी सोनम मिलेगी मै उसे जान से मार दूंगा तथा इसके साथ साथ पवन को मार दूंगा। इसी के तहत बीते 3 सितंबर को राजीव ने पहले पवन को उसके घर के पास देखा इसी दौरान उसके दिल में बदला लेने की बात आई और वह अपने घर गया और घर से तमंचा और कारतूस लेकर गया तो पवन उसे कहीं दिखाई नहीं दिया। इस दौरान राजीव को उसकी बहन सोनम खेत की ओर जाते हुए दिखाई दी तो वह छिपते छिपाते वहां पहुंच गया और उसे देखने लगा। इसी दौरान उसकी भांजी ने उसे देख लिया तभी उसकी बहन चरी के खेत पर आ गई उसने दौड़कर अपनी बहन को खेत में गिरा लिया

यह भी पढ़ें 👉  हिम्मतपुर में जुए की सूचना पर पुलिस की छापेमारी, चार गिरफ्तार

 

 

 

और तमंचे से उसके ऊपर फायर कर उसकी जान से मार दिया। जब राजीव को यकीन हो गया कि सोनम मर गई है और उसकी भांजी घर की ओर चली गई है तो वह उसके पीछे-पीछे पवन के घर पहुंच गया जब वहां पवन उसे नहीं मिला तो वह उसने पवन के घर के बाहर फायर किया। घटना के बाद अभियुक्त राजीव तोमर मौके से फरार हो गया और छिपते छुपाते उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर के स्वार पहुंच गया। इसी बीच पुलिस ने पवन के घर के आसपास चौकसी बढ़ा दी। क्योंकि राजीव के सिर पर पवन की हत्या करने का खून सवार था इसी के तहत वह गांव में जा ही रहा था कि सुल्तानपुर पट्टी के पास मानकी घाट के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त राजीव तोमर के पास से घटना में प्रयुक्त 12 बोर का तमंचा कल और 12 बोर का कारतूस तथा एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया।