दूरस्थ गांव नाई में जनसुनवाई शिविर सम्पन्न, जिलाधिकारी ने समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश।

दूरस्थ गांव नाई में जनसुनवाई शिविर सम्पन्न, जिलाधिकारी ने समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश।
ख़बर शेयर करें -

दूरस्थ गांव नाई में जनसुनवाई शिविर सम्पन्न, जिलाधिकारी ने समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

ओखलकांडा (नैनीताल), 30 मई।
विकास खंड ओखलकांडा के दूरस्थ गांव नाई में शुक्रवार को जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 80 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।

जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की शिकायत पर पीएमजीएसवाई द्वारा निर्मित सड़कों की खराब गुणवत्ता को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम धारी तथा लोनिवि नैनीताल एवं भवाली के अधिशासी अभियंता की संयुक्त टीम बनाकर कार्यों की जांच कराने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम अपडेट: नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड में, BDS टीम लगातार कर रही सुरक्षा जांच।

शिविर में राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज नाई में चार अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण हेतु धनराशि स्वीकृत की गई। साथ ही मानसून को देखते हुए गर्भवती महिलाओं एवं आकस्मिक रोगियों के लिए स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

ग्रामीणों ने सड़कों की मरम्मत, जलभराव से निपटने, पेयजल योजनाओं के अधूरे कार्यों, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी, स्कूल भवनों की मरम्मत, अध्यापक तैनाती, जल जीवन मिशन की धीमी प्रगति, जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा, भवनों की क्षति, विस्थापन, और एस्कॉर्ट भत्ता जैसे विषयों पर समस्याएं रखीं।

यह भी पढ़ें 👉  टेंपो ट्रैवलर हादसा: तीव्र मोड़ पर असंतुलित होकर पलटा वाहन, 17 श्रद्धालु घायल, तीन की हालत गंभीर।

हरीनगर के ग्रामीणों ने वर्ष 2023 से अधूरी पंपिंग पेयजल योजना को शीघ्र पूरा करने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने जून माह में योजना हस्तांतरण (हैंडओवर) सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं 2010 से लंबित विस्थापन की स्थिति पर सिंचाई विभाग को सुरक्षात्मक कार्यों के प्रस्ताव बनाने को कहा गया।

शिक्षा संबंधी मांगों पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को 15 दिन में विद्यालय भवन मरम्मत प्रस्ताव तैयार करने और अध्यापकों की तैनाती हेतु आवश्यक कदम उठाने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  कैची धाम में आस्था का सैलाब, SSP प्रह्लाद मीणा ने स्वयं संभाली कमान — ड्रोन व CCTV से चप्पे-चप्पे पर निगरानी।

SC बाहुल्य ग्रामों में SCP योजना के अंतर्गत मूलभूत सुविधाएं विकसित करने हेतु अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया। ई-केवाईसी से जुड़ी समस्याओं को लेकर कृषि विभाग को गांव में कैंप लगाने के निर्देश भी दिए गए।

इसके अलावा पुराने सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस की मरम्मत, पैदल मार्गों की स्थिति सुधारने और पशु सेवा केंद्र की स्थापना संबंधी मांगों पर भी तत्काल कार्रवाई के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।