प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के दिशा निर्देशों में अवैध उपखनिज ले जाते हुए दो डंपर को पकड़ा।

ख़बर शेयर करें -

प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के दिशा निर्देशों में अवैध उपखनिज ले जाते हुए दो डंपर को पकड़ा।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

 

आज दिनांक 17 /11/2023 को श्रीमान प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर एवं उप प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर के दिशा निर्देशों में वन क्षेत्र अधिकारी रामनगर एवं रेंज स्टाफ द्वारा अवैध खनन पर कड़ी कार्यवाही करते हुए महादेव नगर गुलजारपुर मोटर मार्ग में दो डंपर जिनके रजिस्ट्रेशन नंबर UP 21 CT3460 व UP 21CT 7536 को अवैध उपखनिज ले जाते हुए पकड़े वाहन को वन अभिरक्षा में लेकर हल्दुआ गेट परिसर में खड़ा किया गया जिसके उपरांत उनके द्वारा रॉयल्टी दिखाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  "मुख्यमंत्री धामी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी, उत्तराखण्ड को आन्दोलनकारियों के सपनों के अनुरूप बनाने का लक्ष्य"

 

 

 

टीम में जितेंद्र प्रसाद डिमरी वन क्षेत्र अधिकारी, मोहन चंद्र पांडे वन दरोगा, मो इमरान वन दरोगा, संजीव कुमार वन आरक्षी, गुलशेर दैनिक श्रमिक, सुखपाल सिंह दैनिक श्रमिक,  आमिर खान वाहन चालक उपस्थित रहे।