अमित नोटियाल – सवांददाता
बद्रीनाथ
कल 7 बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे भगवान बद्री विशाल के द्वार, मंदिर समिति कपाट खोलने की तैयारियां में जुटा, 20 कुंतल फूलों से सजाया गया है भगवान बद्री विशाल का मंदिर, सीएम धामी बद्रीनाथ मंदिर में पीएम मोदी की तरफ से करेंगे पहली पूजा, बद्रीनाथ धाम को मुक्ति का द्वार भी कहा जाता है।
पांडुकेश्वर में योग बद्री और कुबेर मंदिर में की गई पूजा-अर्चना, पांडुकेश्वर से भगवान कुबेर और भगवान उद्धव की डोली बद्रीनाथ के लिए हुई रवाना, गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के पहले खुल चुके हैं कपाट, चार धाम यात्रा के लिए 19 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण।
भगवान बद्री विशाल के द्वार खुलने से श्रद्धालुओं में उत्साह, हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं भगवान बद्री विशाल के द्वार

