शराब पीकर कार लहराना पड़ा भारी, भीमताल पुलिस ने किया चालक को गिरफ्तार, वाहन सीज।

ख़बर शेयर करें -

शराब पीकर कार लहराना पड़ा भारी, भीमताल पुलिस ने किया चालक को गिरफ्तार, वाहन सीज।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा* समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में चैकिग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने मेधावी छात्रों को भारत दर्शन यात्रा के लिए किया रवाना

 

 

हरबंस सिंह, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल के निर्देशन व सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण मे श्री जगदीप नेगी थानाध्यक्ष की पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान *एक कार के चालक को वाहन को तेजी एवं लहराकर चलाते* हुए पाया गया, जिसे रोककर चैक किये जाने पर *चालक शराब के नशे में पाए जाने पर चालक का मेडिकल* कराकर *वाहन संख्या UK04TA5383 को MV ACT की धाराओं में सीज* कर *चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।*

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने 'नये भारत की बात उत्तराखण्ड के साथ' कॉन्क्लेव में समान नागरिक संहिता और निवेश को लेकर की अहम घोषणाएं

 

 

 

*गिरफ्तारी-*
*विरेन्द्र सिंह पुत्र सोबन सिंह* निवासी गांव हाट बसुरीशेरा बगवालीपोखर थाना द्वाराहाट जनपद अल्मोडा
*वाहन संख्या UK04TA5283 स्विफ्ट कार*

 

यह भी पढ़ें 👉  "नेकी की दीवार" का 41 वां पड़ाव, 70 बच्चों को दिए गर्म स्वेटर, स्वेटर मिलने पर खिल उठे चेहरे।

 

 

*गिरफ्तारी टीम-*

1- उप निरीक्षक गगनदीप सिंह
(प्रभारी चौकी सलडी भीमताल)
2- हेoका0 दीप कुमार टम्टा
3- का0 ललित आगरी