रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

ग्राफिक एरा के इको क्लब के इको वॉरियर्स ने आज दिनाक ४ मार्च २०२२ को सात ताल झील व सड़क किनारे स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान में लगभग ५० इको वॉरियर्स ने प्रतिभाग किया। उनके द्वारा करीब ३० कट्टा कचरा उठाया गया जिसका निस्तारण नगर पंचायत भीमताल की मदद से किया गया। साथ ही इको वॉरियर्स ने लोगो से कचरा कचरे की निर्धारित जगह मैं फेकने की अपील भी की। अभियान में असिस्टेंट प्रोफेसर फरहा खान, निशांत खान एस्टेट सुपरवाइजर, हर्षल कन्नोजिया, रोहित जीना, साक्षी रजवार,निकेश भंडारी, सौरभ अग्रवाल, अंजली,मृदुल, सौम्या, रिचा, नितेश, जागृति, सूफिया एवम अन्य छात्रों ने प्रतिभाग किया।

























