राजस्व विभाग से स्थानीय पुलिस थाना रामनगर में सम्मिलित गांव के संभ्रांत व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों के साथ क्षेत्राधिकारी रामनगर, प्रभारी निरीक्षक द्वारा गोष्टी की गई।

ख़बर शेयर करें -

नाजिम कूरेशीसंवाददाता

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल के निर्देशानुसार राजस्व विभाग से स्थानीय पुलिस थाना रामनगर में सम्मिलित गांव के संभ्रांत व्यक्तियों वह जनप्रतिनिधियों के साथ श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रामनगर वह श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय कोतवाली रामनगर द्वारा गोष्टी की गई।

आज दिनांक 4.02.2023 को श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रामनगर व श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय कोतवाली रामनगर द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज अमगड़ी में राजस्व विभाग से स्थानीय पुलिस थाना रामनगर में सम्मिलित गांव 1- ओखलढुंगा 2- डॉन परेवा 3- अमगड़ी 4- बोहराकोट 5- गोरिया देव 6-अमतोली 7-पातली 8- रिया व 9-अमोठा के संभ्रांत व्यक्तियों व जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधानों के साथ गोष्टी की गई जिसमें क्षेत्राधिकारी महोदय एवं प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा उक्त गांव के संभ्रांत व्यक्तियों को पुलिस कार्यप्रणाली व आवश्यक हेल्पलाइन नंबरों के संबंध में जानकारी दी गई एवं पुलिस सेवाएं अविलंब प्रदान करने हेतु आश्वासन दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी बोले — सतत विकास और सामाजिक न्याय की दिशा में उत्तराखंड बनेगा मॉडल स्टेट

 

 

उक्त गोष्टी में 55-60 संभ्रांत व्यक्ति व महिलाएं उपस्थित थी।उत्तराखण्ड पुलिस ऐप एवं गोरा शक्ति ऐप की उपयोगिता एवं महिला संबंधी अपराधों व साइबर क्राइम के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए गौरा शक्ति ऐप में पंजीकरण करने हेतु जागरूक किया गया, साथ ही बताया कि किस तरह महिलाएं उनके साथ होने वाले अपराधों की शिकायत गौरा शक्ति के माध्यम से घर बैठे कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त महिला सुरक्षा सम्बन्धी कानून, साइबर क्राइम के साथ-साथ डॉयल 112, महिला हेल्पलाइन नं0- 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में विस्तृत कानूनी जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासनिक फेरबदल : कई आईएएस, आईएफएस और राज्य सेवा अधिकारियों का तबादला।

 

प्रभारी निरीक्षक
कोतवाली रामनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *