चुनाव आयोग ने उत्तराखंड राज्य में अधिकारियों पर सख्ती बरतने दो बड़े अधिकारियों को हटाया।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर संपादक

चुनाव आयोग ने उत्तराखंड राज्य में अधिकारियों पर सख्ती बरतने शुरू कर दी है। बीते रविवार को आयोग ने एक आई ए एस अफसर व एक आई पी एस अधिकारी को हटा दिया। आबकारी आयुक्त हरि चन्द्र सेमवाल व जनपद ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर को हटाकर उनकी जगह पर पूर्व में रहें अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। केन्द्रीय निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद अपर सचिव अतर सिंह ने इस मामले में रविवार को पत्र जारी किया है। सरकार ने चुनाव आचार संहिता लगने से पहले सात जनवरी को आबकारी आयुक्त के पद से नितिन भदौरिया को हटाते हुए सचिव आबकारी हरि चन्द्र सेमवाल को ही जिम्मेदार सौंपा दी थी। कांग्रेस ने इस पर आपत्ति दर्ज करते हुए चुनाव आयोग में शिकायत की थी। रविवार को आयोग ने सेमवाल को आबकारी आयुक्त व आबकारी सचिव के दोनों पदों से हटा दिया। उनके स्थान पर आबकारी का पदभार राज्स्व व वन सचिव रविनाथ रमन को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

 

आबकारी आयुक्त के पद पर नितिन भदौरिया की वापसी की गई है। वही जनपद ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर को उनके पद से हटाकर पीएसी मुख्यालय भेजा गया है। जबकि पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रहें (मौजूदा समय में डीआईजी पीएसी मुख्यालय/उपनिदेशक सतर्कता) बरिदर जीत सिंह को जनपद ऊधम सिंह नगर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। कुंवर जिले में पिछले 16 महीने से एस एस पी रहे। उन्हें हटाने के कारणों को लेकर ज़िले में चर्चाएं जोरों पर है। वही अधिकारियों ने कुंवर को हटाने के सवाल के जवाब में यह कहकर बात को रफा दफा कर दिया कि यह आयोग की ओर से की गई कार्यवाही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *