हाथी के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों में रोष।

हाथी के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों में रोष।
ख़बर शेयर करें -

हाथी के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों में रोष।

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

ऋषिकेश, 26 सितंबर: ऋषिकेश के हरिपुर कलां स्थित इंटर कॉलेज के समीप बुधवार रात एक हाथी के हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर विरोध किया और वन कर्मियों का घेराव किया।

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरिपुर कलां वार्ड नंबर 7 निवासी 40 वर्षीय सोनू थापा अपने तीन साथियों के साथ टहल रहे थे, जब अचानक एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया। हाथी ने सोनू थापा को सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके साथ मौजूद अन्य साथी किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहे। ग्रामीणों ने शोर मचाकर हाथी को भगाया, जो बाद में जंगल की ओर चला गया।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

 

 

 

घायल युवक को तुरंत एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, लेकिन वहां बेड न होने के कारण उसे जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल भेजा गया। ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला ने बताया कि समय पर उपचार न मिल पाने से ग्रामीणों में भारी रोष है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा का "ऑपरेशन रोमियो": महिला सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध, अराजकता बर्दाश्त नहीं, 26 मनचलों पर हुई कार्यवाही, आये पुलिस की गिरफ्त में।

 

 

 

घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से हाथी क्षेत्र में घूम रहा था, लेकिन वन विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने यह भी कहा कि एक साल पहले लगाई गई इलेक्ट्रिक फेंसिंग क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिसके कारण जंगली जानवर रिहायशी क्षेत्रों में आ जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वंदना सिंह ने हल्द्वानी में जन संवाद एवं समाधान शिविर का किया आयोजन।

 

 

वन विभाग की प्रतिक्रिया:
मोतीचूर रेंज अधिकारी महेश सेमवाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वन कर्मियों की टीम को मौके पर भेजा गया और घायल युवक के इलाज के लिए हरसंभव मदद की जा रही है।

 

 

ग्रामीणों की सुरक्षा और जंगली जानवरों की बढ़ती गतिविधियों पर वन विभाग को जल्द से जल्द प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।