आदमखोर गुलदार का हुआ अंत, एक महिला और एक बच्चे इस आदमखोर गुलदार ने बनाया था अपना निवाला।

ख़बर शेयर करें -

आदमखोर गुलदार का हुआ अंत, एक महिला और एक बच्चे इस आदमखोर गुलदार ने बनाया था अपना निवाला।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

टिहरी – लम्बे समय से उत्तराखंड के भरदूरा पट्टी के भरपुरिया गांव के लोग आदमखोर गुलदार के डर में जीने को मजबूर थे। 1 अगस्त को लमगांव इलाके में एक महिला को अपना निवाला बनाने के बाद 26 अगस्त को फिर भरपूरिया गाँव के एक मासूम बच्चे को इस आदमखोर गुलदार ने अपना निवाला बनाया था।

यह भी पढ़ें 👉  विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक: मुख्य सचिव ने समयबद्ध रिफॉर्म्स लागू करने के दिए निर्देश

 

 

अब इसे शूट कर मार दिया गया है। गुलदार के आतंक पर पूरे इलाके के ग्रामीणों ने वन विभाग के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त रोष प्रकट किया था। इसके बाद विभाग ने इस आदमखोर गुलदार को मारने का परमिट जारी किया।

यह भी पढ़ें 👉  UPNL कर्मचारियों के हित में सरकार का ऐतिहासिक निर्णय, समान वेतन का मार्ग साफ

 

 

 

मशहूर शिकारी जॉय हुकिल को ये ज़िम्मा दिया गया। वन रेंज अधिकारी मुकेश रतूड़ी ने बताया सोमवार शाम को गुलदार ने गांव की सड़क पर आवारा गाय को निवाला बनाया था। तभी से शूटर उसी जगह पर गुलदार के पहुंचे का इंतजार कर रहे थे। मंगलवार शाम करीब सवा 7 बजे गुलदार को शूटर जॉय हुकिल ने प्राथमिक स्कूल से 10 मीटर पहले शूट किया। नर गुलदार की उम्र 8 साल है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय अधिवेशन देहरादून में—पीआरएसआई ने मुख्यमंत्री को दिया आमंत्रण।

 

 

 

वन रेंज अधिकारी ने बताया कि गुलदार को शूट करने के लिए गांव में 2 ट्रैप कैमरा, पिंजरा और शिकारी तैनात किया गया था। ठीक एक माह बाद गुलदार शिकारी के निशाने पर आया। गुलदार को ढेर करने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।