आदमखोर गुलदार का हुआ अंत, एक महिला और एक बच्चे इस आदमखोर गुलदार ने बनाया था अपना निवाला।

ख़बर शेयर करें -

आदमखोर गुलदार का हुआ अंत, एक महिला और एक बच्चे इस आदमखोर गुलदार ने बनाया था अपना निवाला।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

टिहरी – लम्बे समय से उत्तराखंड के भरदूरा पट्टी के भरपुरिया गांव के लोग आदमखोर गुलदार के डर में जीने को मजबूर थे। 1 अगस्त को लमगांव इलाके में एक महिला को अपना निवाला बनाने के बाद 26 अगस्त को फिर भरपूरिया गाँव के एक मासूम बच्चे को इस आदमखोर गुलदार ने अपना निवाला बनाया था।

यह भी पढ़ें 👉  किसान ने की आत्महत्या, फेसबुक लाइव में पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप।

 

 

अब इसे शूट कर मार दिया गया है। गुलदार के आतंक पर पूरे इलाके के ग्रामीणों ने वन विभाग के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त रोष प्रकट किया था। इसके बाद विभाग ने इस आदमखोर गुलदार को मारने का परमिट जारी किया।

यह भी पढ़ें 👉  जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम बना सुशासन का सशक्त मॉडल

 

 

 

मशहूर शिकारी जॉय हुकिल को ये ज़िम्मा दिया गया। वन रेंज अधिकारी मुकेश रतूड़ी ने बताया सोमवार शाम को गुलदार ने गांव की सड़क पर आवारा गाय को निवाला बनाया था। तभी से शूटर उसी जगह पर गुलदार के पहुंचे का इंतजार कर रहे थे। मंगलवार शाम करीब सवा 7 बजे गुलदार को शूटर जॉय हुकिल ने प्राथमिक स्कूल से 10 मीटर पहले शूट किया। नर गुलदार की उम्र 8 साल है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहड़ी की आड़ में रिवाल्वर से गोलीबारी, कानून ने दिखाया असली रंग* *वीडियो वायरल हुआ और SSP NAINITAL मंजुनाथ की नजर पड़ी, फायरिंग आरोपी गिरफ्तार* *दहशत फैलाने वालों के लिए साफ चेतावनी, SSP बोले—कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं*

 

 

 

वन रेंज अधिकारी ने बताया कि गुलदार को शूट करने के लिए गांव में 2 ट्रैप कैमरा, पिंजरा और शिकारी तैनात किया गया था। ठीक एक माह बाद गुलदार शिकारी के निशाने पर आया। गुलदार को ढेर करने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।