बिहार की महिला कारोबारी के साथ हुई लाखों रुपए की जालसाजी, जानिए क्या है पूरा मामला।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

रुद्रपुर – बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली एक कारोबारी महिला से रुद्रपुर की ट्रेडिंग कंपनी पर लाखों रुपए की जालसाजी करने का आरोप लगाया गया है। ठगी का शिकार हुई महिला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बिहार की राजधानी पटना स्थित आलमगंज के बजरगपुरी निवासी नेहा आर्य ने रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका काजू, अंजीर और मखाने का होलसेल का कारोबार संचालित है। कुछ महीने पहले रुद्रपुर के भद ईपुरा वार्ड नंबर 4 निवासी और गल्ला मंडी स्थित ट्रेडिंग कंपनी के स्वामी गिरीश उर्फ संजीव ने उनसे अंजीर और मखाना खरीदने के लिए बातचीत की। सम्पर्क करने के बाद ट्रेडिंग कंपनी के स्वामी गिरीश उर्फ संजीव ने 15 मार्च को करीब 44 लाख रुपए का माल रुद्रपुर भेज दिया था। इसके एवज में ट्रेडिंग कंपनी के मालिक ने उन्हें बतौर एडवांस 13 लाख रुपए का भुगतान भी किया था। वही बाकी रकम बाद में देने की बात कही थी। वही उन्होंने भेजें गये माल का भुगतान समय अनुसार करने का विश्वास दिलाया था।

यह भी पढ़ें 👉  तरुण ताइक्वांडो एकेडमी का शानदार प्रदर्शन — 32वीं राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में 1 स्वर्ण व 3 कांस्य पदक।

 

उन पर विश्वास करते हुए महिला कारोबारी ने उधार के तौर पर माल भेज दिया था समय के बाद जब बाक़ी रकम 31 लाख की धनराशि के उनसे बातचीत की गई तो वह टाल मटोल करते रहे। जिसके बाद महिला ने अपने पति के साथ रुद्रपुर में आरोपी ट्रेडिंग कंपनी के मालिक की तलाश शुरू कर दी, और उसके गोदाम पर जा पहुंची। लेकिन कंपनी के मालिक का कोई पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर 326 मेधावी बालिकाओं को किया सम्मानित।

 

महिला ने बताया कि जब से लेकर आज तक आरोपी का मोबाइल फोन भी बंद है। महिला कारोबारी ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि महिला की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *