“नेकी की दीवार” का 41 वां पड़ाव, 70 बच्चों को दिए गर्म स्वेटर, स्वेटर मिलने पर खिल उठे चेहरे।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर के दूरस्थ वन क्षेत्र अर्जुन नाले में नेकी की दीवार का 41 वां वस्त्र दान शिविर आयोजित हुआ। जिसमें 70 स्कूली बच्चों को गर्म, स्वेटर वितरित किए गए।
इस अवसर पर टीम नेकी की दीवार के संयोजक तारा चन्द्र घिल्डियाल द्वारा बताया कि इस वर्ष 500 बेसहारा व जरूरतमंद लोगों को कम्बल देने का निर्णय हुआ है।
इस अवसर पर घिल्डियाल ने बताया कि “नेकी की दीवार” एक सामाजिक आंदोलन है जिसके द्वारा समाज में गरीब वर्गों को सामाजिक पिछड़ेपन से दूर करना तथा उनकी शैक्षिक उन्नयन के लिए सतत प्रयास करना है।
गौरतलब है कि नेकी की दीवार कई वर्षों से रामनगर तथा आसपास के दूरस्थ क्षेत्रों में गरीब तथा पिछड़े वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव कार्यरत रही है। घिल्डियाल ने बताया की संस्था का मुख्य उद्देश्य *समुदाय का, समुदाय के लिए, समुदाय द्वारा सर्वांगीण विकास करना है।*
जिसमें गरीब और वंचित लोगों की मदद करना,शिक्षा व रोजगार के अवसर प्रदान करना,समाज में सामाजिक न्याय और समानता को बढ़ावा देना,विकलांगों और बुजुर्गों की देखभाल करना, प्राकृतिक आपदा और अन्य संकटों में प्रभावित लोगों की मदद करना शामिल है। गौरतलब है कि नेकी की दीवार, जनपद नैनीताल के दूरस्थ क्षेत्रों में गरीब और वंचित लोगों की मदद के लिए 40 से अधिक कैम्प लगा चुकी है। बीपीएल परिवारों के 100 से अधिक बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयार कर चुके हैं। घिल्डियाल ने बताया कि जल्द ही रामनगर के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर टीम नेकी की दीवार के ब्रांड एंबेसडर गुरविंदर सिंह जोहल, डॉo डीके काण्डपाल, नवीन चन्द्र तिवारी, जयपाल रावत, रमेश सुयाल,वसीम अहमद,निसार अहमद, करन आर्या,रवि कुमार,आदि उपस्थित रहे।