मेले में अपने माता-पिता से बिछड़े हुए उनके बच्चो को पुलिस द्वारा वापस लौटाया गया।

ख़बर शेयर करें -

शादाब हूसेन – सवाददाता

कल दिनांक 30/10/22 को रविवार (अवकाश) का दिन होने के कारण नानकमत्ता मेले में गुरूद्वारा दर्शन/ खरीददारी व मेला भ्रमण हेतू बहुत अधिक संख्या में लोग आये हुए थे मेले में भीड़ अधिक होने के कारण मेला भ्रमण के दौरान 08 बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ गए थे, मेला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तलाशी आभियान चलाकर/ सीसीटीवी कैमरा की मदद से सभी 8 बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। मेला पुलिस की त्वरित कार्यवाही/बच्चों के सकुशल बरामदगी से बच्चों के परिजनों द्वारा मेला पुलिस की प्रसंशा कर आभार व्यक्त किया गया! बच्चों का विवरण निम्न प्रकार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर सड़क सुरक्षा अभियान तेज, 16 चालक गिरफ्तार, 23 वाहन सीज।

 

 

01=कुलदीप सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी सितारगंज जिला उधमसिंह नगर उम्र 10 वर्ष
02= सुखविंदर सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी रतनपुर पटिया सितारगंज जिला उधमसिंह नगर उम्र 9 वर्ष
03=हबीबा पुत्री नाजिल निवासी गोरीखेड़ा सितारगंज जिला उधम सिंह नगर उम्र 02वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस की फुर्ती से बेनकाब हुआ शातिर चोर — चोरी का पूरा माल बरामद।

 

 

04= दामिनी पुत्री पप्पू निवासी पटपुरा सेजना खटीमा जिला उधमसिंह नगर उम्र 10 वर्ष
05=नव्या सरदार पुत्री नारायण चंद्र सरदार निवासी शक्ति फार्म सितारगंज जिला उधमसिंह नगर उम्र 7 वर्ष
06=एंजल पुत्री राजेंद्र सिंह निवासी एफसीआई रोड टनकपुर जिला चंपावत उम्र 4 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन में नैनीताल पुलिस अलर्ट, 480 से अधिक दुकानों की हुई सघन चेकिंग।

 

 

07=ज्योति पुत्री हरिश्चंद्र घाट निवासी टुकड़ी नानकमत्ता जिला उधमसिंह नगर उम्र 7 वर्ष
08=मोनिका पुत्री राजू निवासी झनकट खटीमा जिला उधमसिंह नगर उम्र 3 वर्ष

 

मीडिया सेल
जनपद उधम सिंह नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *