उत्‍तराखंड में पहला समलैंगिक वि‍वाह का मामला, नैनीताल हाई कोर्ट पहुंचा।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – सम्पादक 

नैनीताल। उत्‍तराखंड का पहला समलैंगिक वि‍वाह का मामला हाईकोर्ट में पहुंचा है। जहां कोर्ट ने सुनवाई करते हुए ऊधमसिंह नगर के दो समलैंगिक युवकों के विवाह के लिए पुलिस प्रोटेक्शन दिलाए जाने के लिए पुलिस को दिये निर्देश। आपको बता दें कि मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने दोनों युवकों को एसएसपी ऊधमसिंह नगर व एसएचओ रुद्रपुर को युवकों को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश के साथ – साथ विपक्षियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। बता दें कि मामला ऊधमसिंहनगर का है, जहां दो युवक लंबे समय से एक दूसरे से प्रेम करते है और दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया। वही दोनों के घर वालों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। जिसके बाद दोनों युवकों ने उच्च न्यायालय से पुलिस प्रोटेक्शन की गुहार लगाई है। जहाँ मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान एवं न्यायमूर्ति एनएस धानिक की खंडपीठ में मामले की सुनवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर हल्द्वानी में मेला, मत्स्यपालकों को मिली अनुदान राशि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *