वन विभाग ने आरामसीनों के साथ ही कंपाउंड को भी किया सील।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी ने अवैध आरा मसीनों पर कार्रवाई करते हुए 2 आरा मसीनों को सील करने के साथ ही अवैध आरा मसीन संचालित कंपाउंड को भी किया सील। बता दें कि रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के काशीपुर रेंज में वन विभाग को लगातार अवैध आरामसीनों के संचालित होने की सूचना प्राप्त हो रही थी,जिस पर देर रात कार्रवाई करते हुए तराई पश्चिमी की संयुक्त टीम ने 2 आरामसीनों को सील करने के साथ ही संचालित एरिया को भी सील करने की कार्रवाई की है. वही जानकारी देते हुए रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि हमें लंबे समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले काशीपुर रेंज के अली खां मोहल्ले में अवैध तरीके से आरा मशीनों का संचालन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर करनपुर आदर्श विद्यालय में जागरूकता गोष्ठी आयोजित।

 

 

जिनमें अवैध जंगल से आये माल का व खान से आये माल का स्वरूप परिवर्तन कर बाजार में बेचा जा रहा है,जिसमे जो कटर लगे है,आरा मसीनें लगी है सारी अवैध है,जिनका अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा है,उन्होंने बताया कि जिस क्रम में हमे कल दोपहर में भी सूचना प्राप्त हुई थी, जिस क्रम में हमारे द्वारा रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के प्रभागीय वनाधिकारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिस टीम में 40 से ज्यादा वन कर्मचारी मौजूद थे, साथी पुलिस की मदद भी ली गई।

यह भी पढ़ें 👉  नायब तहसीलदार की सीधी भर्ती समाप्त हो — घिल्डियाल

 

 

जिसके बाद हमारे द्वारा काशीपुर रेंज के अली खां मोहल्ले में देर शाम छापेमारी की कार्रवाई की गई,जिसमें अवैध रूप से संचालित दो आरा मशीनों को सील किया गया,साथ ही उन्होंने बताया कि आरा मशीन जहां से संचालित हो रही थी उसके कंपाउंड को भी मशीनों के साथ ही सील करने की कार्रवाई की गई है.उन्होंने कहाँ कि उस क्षेत्र की सम्पूर्ण जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल ने जीता देवभूमि सहोदया सीबीएसई इंटर स्कूल अंडर–19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब।

 

 

साथ ही आरामसीनों को अवैध तरीके से संचालित करने वालों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम एवम आरा मसीन नियमावली उलंघन की धाराओं में केस दर्ज किया जा चुका है और आघे इसमे कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *