उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर -परम्परागत वन निवासी गुर्जर समुदाय के लोगो को इनदिनों अपने मवेशी को पालना मुश्किल होता जा रहा हैं लगातार बढ़ रहे टूरिस्ट जोन ओर वन्यजीवों की सुरक्षा को देखते हुए प्रतिबंधित वनों की सीमा लगतार बढ़ने से अब गुर्जर समुदाय के लोगो को मवेशियों को पालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। वन विभाग अब गुर्जर समुदाय को लेकर एक ऐसी रणनीति बना रहा हैं जिससे कि वनवासियों की मुश्किलों को कम किया जा सके साथ ही वन विभाग अब जल्द ही उन वन गुर्जरो पर भी बड़ी कार्यवाही करने की रणनीति बना रहा हैं जिनपर वन्यजीवों की तस्करी ओर वन विभाग में अन्य अपराध दर्ज हैं।
ओर लगतार अतिक्रमण कर जंगलों को नुकसान पहुँचा रहे हैं ऐसे आपराधिक प्रवृत्ति के वन गुर्जरो पर वन विभाग जल्द शिकंजा कसने की कवायद शुरू कर दी हैं और एक बड़ी कार्यवाही जल्द देखने को मिल सकती हैं।
प्रकाश चंद्र आर्य प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर ने बताया कि डाप्लमेंट हो रहा हैं और टूरिस्ट जॉन बन रहे है वन गुर्जर ओर टूरिस्ट जोनों को एक साथ नही हो सकते हैं लेकिन हम लोग भी अपना प्रयास कर रहे है कि दोनों का सहजीवन एक साथ चलता रहे टूरिस्ट जोन ओर जो पुराने गुर्जर हैं उनको ठीक प्रकार से अपने जानवर पालने का माहौल मिलता रहे है।
ये हमारा प्रयास रहेगा साथ ही जो जिन पर वन विभाग के मुकदमे दर्ज हैं ऊपर प्राम्भिक जांच हम ओर रहे है जल्द ही आपको पता चलेगा कि हम कार्यवाही कर रहे है कुछ लोगो को चिन्हित किया गया हैं जिनके नाम सबसे ऊपर आ रहे है। हम कोशिश करेंगे कि हम उनपर ही सबसे पहले कार्यवाही करेगे।
























