लीसा तस्करी पर वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई, पिकअप वाहन छोड़कर भागे तस्कर।

ख़बर शेयर करें -

लीसा तस्करी पर वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई, पिकअप वाहन छोड़कर भागे तस्कर।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल/हल्द्वानी, 03 जुलाई।
नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर स्थित सलड़ी गांव के पास वन विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध लीसा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। तराई पूर्वी वन प्रभाग की एसओजी टीम और नैनीताल वन प्रभाग की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर लीसा से भरी पिकअप गाड़ी को जब्त किया, जबकि तस्कर वाहन क्षतिग्रस्त कर मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  विपक्ष के पीड़ित परिवार की मदद कर मानवता की मिसाल बने विधायक अरविन्द पांडे, ठगी का शिकार हुए लोगों को दिलाया न्याय।

सूत्रों के अनुसार, पहाड़ से हल्द्वानी की ओर आ रही लीसा लदी पिकअप कार की सूचना एक मुखबिर ने तराई पूर्वी वन विभाग की एसओजी टीम को दी थी। सूचना के आधार पर टीम ने इलाके में चौकसी बढ़ा दी। देर रात मुखबिर से मिली दूसरी सूचना के अनुसार, संदिग्ध पिकअप कार सलड़ी गांव के पास खड़ी थी। चूंकि क्षेत्र सर्किल में नहीं आता था, इसलिए तराई पूर्वी एसओजी ने नैनीताल वन विभाग से संपर्क कर पूरी जानकारी साझा की।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल: बरसात से पहले आपदा रोकथाम को लेकर बृजवासी ने उठाई आवाज, विभागों से की ठोस कार्यवाही की माँग।

नैनीताल वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन उन्हें देख तस्कर झाड़ियों में लीसे से भरे कंटेनर फेंककर मौके से भाग निकले। भागने से पहले तस्करों ने पिकअप को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। वन विभाग ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और लीसा की भारी मात्रा भी बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीन फील्ड एकेडमी में आत्मरक्षा एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर संपन्न।

इस संयुक्त कार्रवाई से लीसा तस्करी करने वाले गिरोहों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल फरार तस्करों की तलाश में वन विभाग की टीमें जुटी हुई हैं। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।