ढाई महीने से धरने पर बैठे श्रमिकों के समर्थन में खुलकर उतरे लालकुआ के पूर्व विधायक नवीन दुम्का”पूर्व विधायक नवीन दुम्का के धरने का आज दूसरा दिन।

ख़बर शेयर करें -

शादाब हूसैन – सवांददाता

लालकुआ सेचुरी पेपर मिल में स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले ढाई महीने से धरने पर बैठे श्रमिकों के समर्थन में खुलकर उतरे लालकुआ के पूर्व विधायक नवीन दुम्का”पूर्व विधायक नवीन दुम्का के धरने का आज दूसरा दिन। लालकुआ सेचुरी पेपर मिल के आंन्दोलित श्रमिकों को जल्द स्थाई नियुक्ति देने कि मांग को लेकर आज दुसरे दिन भी धरने पर बैठेंगे लालकुआ के पूर्व विधायक नवीन दुम्का”पूर्व विधायक के धरने के बाद तेज हुआ श्रमिकों का आन्दोलन। लालकुआ के पूर्व विधायक नवीन दुम्का कि सेचुरी पेपर मिल के मिल प्रबंधन को दो टूक चेतावनी नही सहेंगे श्रमिकों का उत्पीड़न”हर हल हो श्रमिकों कि मांग पूरी।

यह भी पढ़ें 👉  *SSP मीणा की कप्तानी में अपराधी लगातार सलाखों के अंदर* *शहर में महिलाओं से हुई चैन स्नेचिंग की घटनाओं में लिप्त चढ़ा मुखानी पुलिस के हत्थे*

 

 

लालकुआ सेचुरी पेपर के मिल के मिल प्रबंधन के खिलाफ पिछले 71 दिनों से जारी है श्रमिकों का धरना प्रदर्शन”आमरण अनशन का आज 12 दिन”सौ रहा है मिल एंंव जिला प्रशासन। लालकुआ सेचुरी पेपर मिल के मिल प्रबंधन अपने अडियल रवैए से बाज आए और आंदोलन में बैठे श्रमिकों को जल्द स्थाई नियुक्ति करें प्रदान –नवीन दुम्का पूर्व विधायक।

यह भी पढ़ें 👉  "ग्रोइंग बड्स स्कूल में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस: रचनात्मक प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया अद्वितीय प्रतिभा और भाषा प्रेम"

 

 

मिल प्रबंधन किसी प्रकार की गलतफहमी में न रहे वह श्रमिकों कि मांग को अनसुना कर देगा”जल्द धरने पर बैठे श्रमिकों कि मांग का समाधान नहीं किया तो होगें गम्भीर परिणाम-नवीन दुम्का पूर्व विधायक।

यह भी पढ़ें 👉  मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा, 15 लाख करोड़ की परियोजनाओं की उपलब्धि पर गर्व।

 

 

लालकुआ के पूर्व विधायक नवीन दुम्का ने कि सभी राजनैतिक दलों के नेताओं एंंव क्षेत्रवासियों से श्रमिकों के समर्थन में खुलकर आने की अपील”पूर्व विधायक के धरने पर बैठने के बाद उग्र होता जा रहा है आन्दोलन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *