रोशनी पाण्डेय,_सह संपादक

अंकिता भंडारी की हत्या के विरोध में जनता का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। उत्तराखंड के तमाम शहरों में दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग तेजी से उठ रही है। उधम सिंह नगर के किच्छा में भी गर्ल्स पार्लियामेंट से जुड़ी जीजीआईसी की छात्राओं ने रैली निकालते हुए हत्या के दोषियों को फांसी देने की मांग की। गर्ल्स पार्लियामेंट की जिला प्रभारी सीमा गौनियाल के नेतृत्व में दर्जनों छात्राओं ने हाथों में तख्तियां- पोस्टर लेकर किच्छा की सड़कों पर रैली निकाली। जीजीआईसी स्कूल से प्रारंभ हुई छात्राओं की रैली बरेली रोड, दीनदयाल चौक, मुख्य बाजार, नैनीताल बैंक गली होती हुई स्कूल पहुंचकर समाप्त हुई।
रैली के दौरान छात्राओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए नारी सुरक्षा के कड़े कानून को लागू करने तथा अंकिता हत्याकांड के दोषियों को फांसी देने की मांग की। रैली के दौरान उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़े कदम उठाए हैं लेकिन भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए दोषियों पर तुरंत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए , ताकि अन्य अपराधियों को सबक मिले।
छात्राओं ने कहा कि अंकिता की हत्या के बाद छात्राओं एवं लड़कियों में भय का माहौल कायम हो रहा है, अगर सरकार ने ऐसी घटनाओं पर रोकथाम के लिए कड़े कदम नहीं उठाए तो बालिकाओं की शिक्षा प्रभावित होने के साथ ही उनके भविष्य पर भी विपरीत असर पड़ेगा।
