धामी सरकार ने प्रदेश के इन कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा। देखिए किन किन को मिला फायदा।

ख़बर शेयर करें -

अमित नौटियाल संवाददाता 

देहरादून — प्रदेश के सार्वजनिक निगमों, उपक्रमों, निकायों के सातवां छठा और पांचवां वेतनमान ले रहे कार्मिकों व पेंशनर के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि की गई

सातवां वेतनमान ले रहे कार्मिकों को अब 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा,

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — एसएसपी ने दिए विजिबल पुलिसिंग और फायर सेफ्टी के निर्देश,  लंबित विवेचनाओं पर फटकार, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान।

बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जनवरी, 2022 से अनुमन्य किया गया,

प्रदेश में सार्वजनिक निगमों, उपक्रमों और निकायों के लगभग 50 हजार से अधिक कार्मिको व पेंशनर को मिलेगा लाभ,

सरकार राजकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बीती 31 मई को कर चुकी वृद्धि ,

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री बोले - उत्तराखंड के युवाओं की ईमानदारी और लगन ही राज्य की सबसे बड़ी पूंजी।

निगमों, उपक्रमों के कार्मिकों की बढ़े महंगाई भत्ते के लिए प्रतीक्षा दो माह बाद हुई समाप्त,

औद्योगिक विकास सचिव डा पंकज पांडेय ने सभी प्रबंध निदेशकों के लिए इस संबंध में आदेश किये जारी।

आदेश में प्रत्येक सार्वजनिक निगम व उपक्रमों को उनके बोर्ड से प्रस्ताव पारित कर व वित्तीय स्थिति का आकलन कर महंगाई भत्ता देने को कहा गया।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भार्गवी रावत का जलवा — जीते तीन गोल्ड मेडल, नेशनल के लिए चयनित।

सातवां वेतनमान ले रहे कार्मिकों को तीन प्रतिशत की वृद्धि के बाद अब 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रतिमाह मिलेगा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *