रामनगर के सरकारी अस्पताल में भी कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

 

 

उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना महामारी ने अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है, उत्तराखंड के कई इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज लगातार मिल रहे हैं. जिसको लेकर प्रदेश सरकार के साथ ही स्वास्थ्य महकमा भी गंभीर हो गया है, महामारी से निबटने को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. जिसके क्रम में मंगलवार को रामनगर के सरकारी अस्पताल में भी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर सुशील कुमार बने रामनगर के नए थाना प्रभारी।

 

 

वर्तमान में रामनगर का सरकारी अस्पताल पीपीपी मोड पर संचालित है, इस अभियान में मौजूद विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार इस महामारी को लेकर पूरी तरह गंभीर है तथा अस्पतालों में मरीजों को कोई परेशानी ना हो इसको लेकर निर्देश दिए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पर्व मनाओ, पर कानून मत भूलो— दीपावली से पहले SSP नैनीताल के निर्देश पर मुखानी पुलिस ने जुआ खेलते 04 व्यक्तियों को पकड़ा, भारी मात्रा में नगदी बरामद*

 

 

कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक ने भी अभियान में मौजूद रहते हुए इन चिकित्सालय प्रबंधन को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिये व्ही इस मॉक ड्रिल में रामनगर तहसीलदार विपिन चंद पन्त, सि एम् एस चंद्रा पन्त आदि मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *