राज्यपाल ने हनुमान गढ़ी मंदिर में की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना।

राज्यपाल ने हनुमान गढ़ी मंदिर में की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना।
ख़बर शेयर करें -

राज्यपाल ने हनुमान गढ़ी मंदिर में की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल।
उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने आज नैनीताल स्थित प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मंदिर में भगवान श्री हनुमान जी के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट पार्क की समस्याओं को लेकर नेचर गाइड एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन, — अध्यक्ष विनोद बुधानी की अगुवाई में उठाई गाइड्स की समस्याएं।

राज्यपाल ने मंदिर परिसर में श्रद्धा भाव से आराधना करते हुए प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। पूजा के पश्चात उन्होंने मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली और उपस्थित श्रद्धालुओं से संवाद किया।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार: ट्रैक्टर की स्टेयरिंग पर सीएम धामी, बोले - "जहाँ पसीना बहता है, वहीं भविष्य फलता है"

राज्यपाल की इस आध्यात्मिक यात्रा के दौरान स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों एवं मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।