राज्यपाल ने हनुमान गढ़ी मंदिर में की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नैनीताल।
उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने आज नैनीताल स्थित प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मंदिर में भगवान श्री हनुमान जी के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की।
राज्यपाल ने मंदिर परिसर में श्रद्धा भाव से आराधना करते हुए प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। पूजा के पश्चात उन्होंने मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली और उपस्थित श्रद्धालुओं से संवाद किया।
राज्यपाल की इस आध्यात्मिक यात्रा के दौरान स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों एवं मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

