संस्कार भारती की संगीत कार्यशाला का भव्य समापन समारोह सम्पन्न।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर।
संस्कार भारती द्वारा पुष्कर सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय निःशुल्क संगीत कार्यशाला का समापन शुक्रवार को आस्थान मॉल में संपन्न हुआ। इस कार्यशाला का आयोजन 20 जून से 27 जून तक किया गया था, जिसका उद्देश्य बच्चों में भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों की अभिव्यक्ति के लिए कला के माध्यम से मंच प्रदान करना था।
कार्यशाला में आयुष म्यूजिक अकादमी के कला गुरु प्रकाश कोटवाल ने बच्चों को गायन और वादन की बारीकियां सिखाईं, वहीं आध्या गुप्ता एवं खुशी शर्मा ने नृत्य की शिक्षा दी। समापन दिवस पर आयोजित समारोह में सभी छात्र-छात्राओं को संस्कार भारती द्वारा प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्कार भारती के प्रांतीय अधिकारी ईशान अग्रवाल, शलभ मित्तल, भूपेन्द्र खाती, ऋषि गुप्ता, महामंत्री संदीप गर्ग, पूनम गुप्ता एवं हेमा जोशी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने कार्यशाला की सराहना करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों को और अधिक व्यापक स्तर पर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि नई पीढ़ी भारतीय कला और संस्कृति से जुड़ाव महसूस कर सके।

